झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल स्टाफ के 27 लोग आइसोलेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand662103

झांसी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की पत्नी कोरोना पॉजिटिव, मेडिकल स्टाफ के 27 लोग आइसोलेट

 महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्या और पैरा मेडिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र सेंगर समेत 27 चिकित्सकों सेल्फ क्वारैंटीन हो गए है.

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी.

झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. यहां के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर की पत्नी में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है. वह मध्य प्रदेश के इंदौर में कार्यरत हैं. एक हफ्ते पहले तक वह अपने पति के साथ झांसी में थी.

पत्नी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जूनियर डॉक्टर को भी आइसोलेट कर दिया गया है. जूनियर डॉक्टर का सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेजा गया है. महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्या और पैरा मेडिकल डिपार्टमेंट के डायरेक्टर डॉक्टर नरेंद्र सेंगर समेत 27 चिकित्सकों सेल्फ क्वारैंटीन हो गए है.

गौतमबुद्धनगर में DM बीएन सिंह के बाद CMO पर भी गिरी गाज, कोरोना नियंत्रण में बरती​ लापरवाह

जूनियर डॉक्टर झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग में कार्यरत हैं. उनकी पत्नी इंदौर मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग में जूनियर चिकित्सक के पद पर कार्यरत हैं. पत्नी बीते 19 मार्च को झांसी आई थीं. वह महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के एक हॉस्टल में ही अपने पति के साथ 5 दिन रुकी थीं.

 

इंदौर में जूनियर डॉक्टर की पत्नी में कोरोना के लक्षण दिखाई दिए तो उन्होंने अपना टेस्ट कराया. बीते बुधवार को उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया. जूनियर डॉक्टर ने अपनी पत्नी के बारे में झांसी मेडिकल कॉलेज प्रशासन को तत्काल सूचना दी. उन्होंने भी गले में खरास की शिकायत की. इसके बाद जूनियर डॉक्टर को आइसोलेट कर उनका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू भेज दिया गया. जूनियर डॉक्टर के संपर्क में आए मेडिकल कॉलेज के अन्य स्टाफ क्वारैंटीन कर दिए गए हैं.

UP में क्वारंटाइन सेंटर से भागे 19 लोग, दर्ज हुई FIR, प्रदेश में अब तक 116 मरीज कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश में अब तक 116 कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं. इनमें नोएडा में 48, मेरठ में 19, आगरा में 12, लखनऊ में 9, गाजियाबाद में 8, बरेली में 6, बुलंदशहर में 3 और पीलीभीत, वाराणसी में 2-2, लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, कानपुर, जौनपुर, शामली, बस्ती, बागपत, कानपुर नगर में 1-1 केस सामने आए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news