जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि बर्ड फ्लू या किसी अन्य बीमारी की आशंका पर उन्होंने कौओं को मण्डल स्तरीय लैब में परीक्षण के लिए भेजा था. प्रारंभिक रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं.
Trending Photos
अब्दुल सत्तार/झांसी: यूपी के झांसी के प्रेमनगर इलाके में बीते गुरुवार बड़ी संख्या में कौओं के मरने की सूचना मिली थी. माना जा रहा था कि यह बर्ड फ्लू के कारण हो रहा है. लेकिन प्रारंभिक जांच के बाद जिला प्रशासन ने बर्ड फ्लू की आशंका से इनकार किया है. प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कौओं की मौत की वजह ठंड हो सकती है.
ये भी पढ़ें: कोरोना के बाद अब Bird Flu से मंडी 'बीमार', अंडे और चिकन की बिक्री में आई करीब 90% गिरावट
रोज 1-2 कौओं की हो रही थी मौत
प्रेमनगर थाना क्षेत्र स्थित सेंट जोन्स चर्च प्रशासन के अनुसार विद्यालय परिसर में रोज एक-दो कौओं की मौत हो रही है. बीते गुरुवार को एक साथ 8 से ज्यादा कौओं के मरने से बर्ड फ्लू की दहशत फैल गई है. अगर हम पिछले 10 दिन की बात करें, तो 30 से लेकर 35 कौए अचानक मर चुके हैं. इसे देखते हुए नगर निगम और पशु चिकित्सा विभाग जांच पड़ताल में जुट गया है.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: मुंह में कपड़ा ठूंस, गन पॉइंट पर किया रेप, फिर छत से दे दिया धक्का
परीक्षण की तैयारियां पूरी
जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि उन्हें कई माध्यमों से सेंट जोन्स स्कूल में पक्षियों की हालत खराब होने की सूचना मिली थी. बर्ड फ्लू या किसी अन्य बीमारी की आशंका पर उन्होंने कौओं को मण्डल स्तरीय लैब में परीक्षण के लिए भेजा था. प्रारंभिक रिपोर्ट में बर्ड फ्लू के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. हालांकि, पक्षियों की मौत का एक कारण तापमान की गिरावट भी हो सकता है. डीएम ने जानकारी दी है कि किसी भी घटना पर रीजनल लैब में परीक्षण के लिए हमने तैयारियां पूरी कर ली हैं.
WATCH LIVE TV