कोरोना के बाद अब Bird Flu से मंडी 'बीमार', अंडे और चिकन की बिक्री में आई करीब 90% गिरावट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand823666

कोरोना के बाद अब Bird Flu से मंडी 'बीमार', अंडे और चिकन की बिक्री में आई करीब 90% गिरावट

अंडे और चिकन की बिक्री में आई भारी गिरावट के चलते 60,000 से ज्यादा मुर्गी फार्म चलाने वाले किसान परेशान हैं.

सांकेतिक तस्वीर.

मुरादाबाद: केरल में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत होने के बाद तमाम राज्यों में अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं, उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद में भी बर्ड फ्लू की आशंका के चलते अंडों की बिक्री में अचानक गिरावट आ गई है. क्योंकि फ्लू के डर से अंडों की मांग कम हो गई है. इस वजह से पोल्ट्री फार्म से लेकर अंडा और चिकन बेचने वाले भी परेशान हैं. हांलाकि, पशुपालन विभाग के अनुसार मुरादाबाद में एक भी बर्ड फ्लू का केस नहीं मिला है. लेकिन दहशत की वजह से लोगों ने अंडे और चिकन खरीदना बंद कर दिए हैं. लॉकडाउन की वजह से भी पोल्ट्री फार्मर्स को भारी नुकसान हुआ था और अब दोबारा अंडे और चिकन बेचने वालों को नुकसान झेलना पड़ रहा है.

ये भी देखें: अपनी कनपटी पर रखा तमंचा, फिर गुटखा थूक कर बोला, 'धोखा दे गई यार....'

लोगों को सता रहा बर्ड फ्लू का खतरा
अंडे और चिकन की बिक्री में आई भारी गिरावट के चलते 60,000 से ज्यादा मुर्गी फार्म चलाने वाले किसान परेशान हैं. किसानों की मानें, तो मुरादाबाद में पहले लॉकडाउन के चलते पोल्ट्री फार्म पूरी तरीके से बंद हो गए थे. कोरोना के कमजोर पड़ने के बाद अब दोबोरा बिक्री की उम्मीद बनी थी, तो अचानक अंडे की डिमांड ही बंद हो गई. क्योंकि लोगों को बर्ड फ्लू का खतरा सता रहा है. इससे अंडे की कीमत में भारी गिरावट आ गई है. और किसान बेहाल हो गए हैं.

ये भी देखें: बैंक खाते से 24 लाख उड़ने पर उड़े रिटायर्ड स्वास्थ्यकर्मी के होश, आप भी हो जाएं सतर्क

बिक्री में करीब 90% की गिरावट
अंडे का व्यापार करने वालो की मानें, तो भारी नुकसान हो रहा है. कुछ ऐसा ही हाल आज चिकन विक्रेताओं का है. जहां 50 किलो चिकन की रोज बिक्री होती थी, वहीं दुकान पर केवल 4-5 किलो चिकन ही बिक रहा है. उनका कहना है कि बर्ड फ्लू की दहशत मार्केट में आने के बाद से ही चिकन की डिमांड एकदम बंद हो गई है.

ये भी देखें: इस जिले में 'फर्जी पुलिस' से रहें सावधान! सतर्कता का देते हैं ज्ञान और लूट लेते हैं सामान

पशुपालन विभाग कर रहा बीमारी से लड़ने के इंतजाम
प्रदेश सरकार के पशुपालन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि केरल में बर्ड फ्लू के मामले आने के बाद मुरादाबाद में भी सतर्कता बढ़ती जा रही है. चिकन और एग सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे जा रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई भी बर्ड फ्लू का मामला सामने नहीं आया है. लेकिन दहशत की वजह से लोगों ने इनकी खरीदी बंद कर दी है. फिलहाल,  बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग तमाम इंतजाम कर रहा है.

WATCH LIVE TV

Trending news