Mahoba News: यूपी में एक बार फ‍िर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई है. कानपुर-बलिया के बाद अब महोबा में रेलवे ट्रैक पर भारी भरकम पत्‍थर रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई. लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया है. सूचना पर रेलवे पुलिस और स्‍थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रयागराज-झांसी रेलवे ट्रैक की घटना 
दरअसल, यह घटना मानिकपुर रेलवे लाइन के बांदा महोबा रेलवे ट्रैक पर कबरई और मटोंध स्‍टेशन के बीच की है. यहां शनिवार दोपहर पैसेंजर ट्रेन महोबा स्‍टेशन से कबरई के लिए रवाना हुई. इस बीच पैसेंजर ट्रेन जैसे ही सुकौरा गांव के पास पहुंची झांसी-प्रयागराज रेलवे ट्रैक में पोल 1292/21 और 1293/3 के बीच बड़ा पत्‍थर रखा दिखा. लोको पायलट ने सूझबूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया. 


रेलवे पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया 
लोको पायलट ने इसकी जानकारी रेलवे अफसरों को दी. सूचना पर रेलवे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. इस दौरान रेलवे ट्रैक पर पत्‍थर की जानकारी होने पर यात्रियों में भी हड़कंप मच गया. रेलवे के अफसरों ने ट्रैक की जांच की. इस दौरान रेलवे पुलिस ने एक नाबालिग युवक को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की जा रही है. बाद में रेलवे ट्रैक की जांच कर पैसेंजर ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया गया. रेलवे अधिकारियों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. 


बलिया में एक्‍सप्रेस ट्रेन बेपटरी करने की कोशिश 
बता दें कि इससे पहले कानपुर में ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम हो गई थी. कानपुर में रेलवे ट्रैक पर गैस सिलेंडर और बारूद रखकर ट्रेन पलटाने की कोशिश की गई थी. इसमें एनआईए भी जांच कर रही है. वहीं, शनिवार को ही यूपी के बलिया में भी एक्‍सप्रेस ट्रेन को बेपटरी की खबरें आईं. बलिया में लखनऊ छपरा एक्‍सप्रेस बकुलहा माझी रेलवे ट्रैक पर एक विशालकाय पत्‍थर से टकरा गई. हालांकि, इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होने से टल गया. 


 


उत्तर प्रदेश की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Mahoba News in Hindi  हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!


 


यह भी पढ़ें : अब पूर्वांचल में ट्रेन को बेपटरी करने की साजिश, पटरी पर मिला विशालकाय पत्थर


यह भी पढ़ें : कानपुर के बाद अलीगढ़ में ट्रेन पलटाने की साजिश!, रेलवे ट्रैक पर जो मिला देखकर उड़े होश