Jokes in Hindi: रिश्तेदार- बेटा आगे की क्या प्लानिंग है? पप्पू का जवाब सुन नहीं रुकेगी आपकी हंसी
Majedar Chutkule in Hindi: हम अपने रीडर्स को हंसाने के लिए रोजाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मजेदार जोक्स लेकर आते हैं, जिसे पढ़कर आपकी हंस नहीं रुकेगी. पढ़िए आज के मजेदार चुटकुले...
Trending Photos

Majedar Chutkule: अच्छे स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत जरूरी है. एक्सपर्ट्स की माने, तो हंसते रहने से मेंटल स्ट्रेस दूर होता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा होता है. हम चाहते हैं कि हमारे रीडर्स अपने बिजी शेड्यूल से कुछ समय हंसने-खिलखिलाने के लिए निकाल लें. इसलिए हम अपने पाठकों को हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
1. संता- जीवन में कम से कम एक सच्चा मित्र हमेशा अपने पास रखो...d
बंता- क्यों भाई
संता-ताकि जिस दिन बीवी घर पर तरोई, करेला या लौकी की सब्जी बनाए, उस दिन उसके घर जाकर खाना खा सको…!
2. टीचर- गोलू यमुना नदी कहं बहती है ?
गोलू- जमीन पर
टीचर- नक्शे में बताओं कहां बहती है ?
गोलू- नक्शे में कैसे बह सकती है, नक्शा गल नहीं जाएगा...
3. पिंकू ऑफिस में लेट पहुंचा...
बॉस: कहां थे अब तक?
पिंकू: जी वो गर्लफ्रेंड को कॉलेज छोड़ने गया था,
बॉस: शटअप, कल से ऑफिस टाइम से आना नहीं तो खैर नहीं,
पिंकू: ठीक है, अपनी बेटी को खुद ही कॉलेज छोड़ देना.
4. संता के पास एक्स-गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड आया....
बंता: भाई बुरा लग रहा होगा?
संता: हां, भाई बहुत बुरा लग रहा है...
बंता: जाएगा?
संता: हां जरूर जाऊंगा, प्यार अपनी जगह है और शादी का खाना अपनी जगह है.
5. रिश्तेदार- बेटा क्या प्लानिंग है आगे की...?
पप्पू- वो तो आप पर निर्भर करता है...
रिश्तेदार- वो कैसे...?
पप्पू- 100 रुपये दिए तो बर्गर लाऊंगा
और अगर 200 दिए तो पिज्जा...!
ऐसे ही मजेदार चुटकुले पढ़ें यहां...
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
More Stories