कैलाश मानसरोवर यात्रियों के 12वें जत्थे की यात्रा स्थगित करने की अपील
Advertisement

कैलाश मानसरोवर यात्रियों के 12वें जत्थे की यात्रा स्थगित करने की अपील

कुमाऊं मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया खराब मौसम के कारण नए जत्थे को नहीं भेजने की अपील.

(फाइल फोटो).

पिथौरागढ़: खराब मौसम के कारण गुंजी आधार शिविर के रास्ते में पिछले कई दिनों से फंसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के चार जत्थों की यात्रा की नोडल एजेंसी ने केंद्र ने आग्रह किया है कि जब तक ये श्रद्धालु आगे नहीं बढ़ते तब तक नये जत्थों को न भेजा जाये. यात्रा की नोडल एजेंसी कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के महाप्रबंधक टीएस मर्तोलिया ने न्यूज एजेंसी  'भाषा' को बताया कि 20 जुलाई को इस संबंध में विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि जब तक खराब मौसम के कारण पहले वाले जत्थे अपनी यात्रा पर आगे नहीं बढ़ पाते तब तक नये जत्थों को न भेजा जाये .

मर्तोलिया ने बताया कि आठवें जत्थे के 58 श्रद्धालु खराब मौसम के कारण पिथौरागढ़ के नैनी-सैंणी हवाईपट्टी से गुंजी आधार शिविर के लिए आज रवाना नहीं हो पाये, जबकि नौवें, 10 वें और 11 वें जत्थे के श्रद्धालु क्रमश: चौकरी, अल्मोड़ा और भीमताल में केएमवीएन के विश्राम गृहों में इंतजार कर रहे हैं . मानसरोवर यात्रियों का आठवां जत्था पिछले नौ दिनों से पिथौरागढ़ से गुंजी के लिए उड़ान भरने का इंतजार कर रहा है और मुख्य समस्या चियालेख घाटी से आगे छाये घने बादल हैं जिनके कारण दृश्यता धूमिल हो रही है.

हिल्सा से करीब 300 और भारतीय तीर्थयात्रियों को सुरक्षित निकाला गया

इस वर्ष ऐसा दूसरी बार हो रहा है जब तीर्थयात्रियों को पिथौरागढ़ से गुंजी आधार शिविर तक पहुंचने के लिए इतना लंबा इंतजार करना पड़ रहा है . इससे पहले 13 जुलाई को उड़ान भरने से पहले सातवें जत्थे के यात्रियों को भी पिथौरागढ़ में सात दिन रुककर मौसम खुलने की प्रतीक्षा करनी पड़ी थी. इस बीच, यात्रा पूरी कर तिब्बत से लौट कर आये पांचवें और छठे जत्थे के यात्री भी गुंजी से वापस पिथौरागढ़ आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं .

(इनपुट-भाषा)

Trending news