दो तरबूज तोड़ने की बच्चों को मिली ऐसी सजा: पीटा फिर मुंह पर कालिख पोता, चोर लिख गांव में घुमाया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand909626

दो तरबूज तोड़ने की बच्चों को मिली ऐसी सजा: पीटा फिर मुंह पर कालिख पोता, चोर लिख गांव में घुमाया

 खेत मालिक ने दोनों किशोरों के शरीर पर चोर लिख कर व मुंह पर कालिख पोतकर सिर पर तरबूज रखकर गांव में घुमाया. 

 दो तरबूज तोड़ने की बच्चों को मिली ऐसी सजा: पीटा फिर मुंह पर कालिख पोता, चोर लिख गांव में घुमाया

कन्नौज: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में तरबूज तोड़ने पर किशोरों को तालिबानी सजा मिली है. खेत से तरबूज तोड़ने गए किशोरों को दबंग ने पकड़कर पहले पिटाई की, इसके बाद मुंह पर कालिख पोत और सिर पर तरबूज रख कपड़ों पर चोर लिख गांव में घुमाया. वहीं, पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. 

क्या है मामला?
जानकारी के मुताबिक, जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव खनियापुर निवासी कमलेश राजपूत ने खेत में तरबूज की फसल लगाई है. गांव के ही अर्पित (12) पुत्र अर्जुन सिंह व आदेश (11) पुत्र उधम सिंह बिना बताए खेत से तरबूज तोड़ रहे थे. इसी दौरान खेत मालिक कमलेश राजपूत ने दोनों किशोरों को तरबूज तोड़ते हुए देख लिया. इस पर दोनों किशोर तरबूज को खेत में ही छोड़कर भागने लगे. लेकिन खेत मालिक ने दौड़ाकर दोनों को पकड़ लिया. इसके बाद खेत मालिक ने पहले तो दोनों की डंडों से जमकर पिटाई की.

सोशल मीडिया पर फोटो हुआ वायरल 
 खेत मालिक का जब इतने से मन नहीं भरा तो उसने दोनों किशोरों के शरीर पर चोर लिख कर व मुंह पर कालिख पोतकर सिर पर तरबूज रखकर गांव में घुमाया. बच्चों को इस तरह गांव में घूमता देख हर कोई अचम्भित रह गया. बच्चों को तरबूज सिर पर रखकर घूमाते समय किसी ने फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया.

इसलिए दी तालिबानी सजा
घटना की जानकारी होने पर पीड़ितों के पिता ने खेत मालिक के खिलाफ इंदरगढ़ थाना में तहरीर दी है. वहीं ग्रामीणों में चर्चा है कि चुनावी रंजिश के चलते खेत मालिक ने बच्चों को तालिबानी सजा दी है. पुलिस ने वायरल फोटो व तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. 

क्या बोली पुलिस?
पुलिस का कहना है कि पीड़ित पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया कि पीड़ित पिता ने करीब 5 दिन पहले मारपीट की तहरीर दी थी. जब उसको चोर लिखकर गांव में घुमाने की जानकारी मिली तो शुक्रवार को दोबारा तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है. फिलहाल आरोपी फरार चल रहा है. 

WATCH LIVE TV

Trending news