गैंगरेप पीड़िता के सामने पिता की मौत, पुलिस की गाड़ी से उतरते ही ट्रक ने रौंदा, ग्रामीणों में आक्रोश
बुधवार सुबह एसपी ग्रामीण ने जानकारी दी है कि मुख्य आरोपी दीपू यादव पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. जानें क्या हैं पुलिस पर लगे गंभीर आरोप...
कानपुर: यूपी के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां के एक गांव में गैंगरेप पीड़िता के पिता को उसके और पुलिस को सामने एक ट्रक ने रौंद दिया. घायल पिता को पुलिस घाटमपुर के कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर लेकर गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद कानपुर पुलिस पीड़िता और उसके पिता का शव लेकर जिला मुख्यालय पहुंची.
ये भी पढ़ें: UP पंचायत चुनाव: जानें समाजवादी पार्टी ने इलेक्शन जीतने के लिए बनाई क्या रणनीति
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
पिता के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. उधर, पीड़िता के परिजनों ने ग्रामीणों संग मिलकर हाईवे जाम कर दिया. उनका आरोप है कि पीड़िता के साथ दुष्कर्म करने वालों ने ही उसके पिता की हत्या की है. इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. दारोगा के बेटे को गैंगरेप का मुख्य आरोपी बताया गया है. दारोगा बांदा में तैनात हैं और उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: PM स्वनिधि योजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, रोके गए दोषी अधिकारियों के वेतन
दारोगा के बेटे ने जान से मारने की दी थी धमकी
बांदा में तैनात दारोगा देवेंद्र यादव के बेटे दीपू यादव पर आरोप है कि उसने अपने साथी गोलू यादव के साथ मिलकर सजेती क्षेत्र की किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था. वारदात बीते सोमवार सजेती थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. मंगलवार सुबह जब पीड़िता का परिवार शिकायत दर्ज कराने के लिए सजेती थाने आ रहा था, तो आरोपी दीपू यादव ने उन्हें घेर लिया और रिपोर्ट दर्ज कराने पर जान से मारने की धमकी दी. फिर भी, किसी तरह पीड़िता सजेती थाने पहुंची. शाम के 6.00 बजे पुलिस ने दुष्कर्म का केस दर्ज किया.
ये भी पढ़ें: 'मनहूस' बंगले में रहते थे त्रिवेंद्र सिंह रावत, इसलिए नहीं बचा पाए CM की कुर्सी?
रात के 2.00 बजे हुआ किशोरी का मेडिकल
मामला गैंगरेप का था, इसलिए पुलिस रात के 12 बजे किशोरी को मेडिकल कराने के लिए काशीराम संयुक्त जिला चिकित्सालय लेकर गई. पीड़िता किशोरी के साथ उसके पिता भी गए थे. मंगलवार देर रात करीब 2.00 बजे किशोरी का मेडिकल हुआ. इसके बाद पुलिस काशीराम अस्पताल से किशोरी और उसके पिता को वापस सजेती थाने लेकर पहुंची.
ये भी देखें: शख्स के छूने भर से ऐसे डर गया चूहा, निकल गई चीख, देखें Funny Video
पुलिस जीप से उतरते ही ट्रक ने पिता को रौंदा
ग्रामीणों का आरोप है कि बुधवार तड़के सीओ और इंस्पेक्टर घाटमपुर सजेती थाने पहुंचे और पीड़िता और उसके पिता को घाटमपुर लेकर चले गए. वहां भी कोतवाली नहीं, बल्कि कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर लेकर गई. दोनों को वहां क्यों ले जाया गया, ये बात साफ नहीं हुई. मुगल रोड स्थित समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर के सामने पुलिस की जीप से उतरते ही ट्रक ने किशोरी के पिता को रौंद दिया और उन्होंने दम तोड़ दिया.
ये भी देखें: दादाजी बजा रहे Music, साथ में गा रहा ये तोता, Video देखकर आ जाएगा मजा
पुलिस पर लगे ये गंभीर आरोप
पीड़िता के पिता की मौत की सूचना जैसे ही उनके गांव तक पहुंची, लोग सड़कों पर निकल आए. कानपुर-सागर हाईवे पर आनूपुर मोड़ के पास परिजनों और गांववालों ने जाम लगा दिया. यह जाम करीब 5 किलोमीटर लंबा है. ग्रामीणों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि सीओ और घाटमपुर एसओ पीड़ित परिवार को धमकी देते थे. गांव वालों को शक है कि पिता को जान बूझकर ट्रक के आगे धकेला गया है.
ये भी देखें: बच्ची ने गाया गाना और डॉगी ने मटका दी कमर, Video देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
दारोगा का बेटा गिरफ्तार
बुधवार सुबह एसपी ग्रामीण ने जानकारी दी है कि मुख्य आरोपी दीपू यादव पर POCSO एक्ट के तहत केस दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, दूसरे आरोपी की तलाश जारी है. उसे ढूंढने के लिए पुलिस की 5 टीमें लगी हुई हैं. जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
WATCH LIVE TV