PM स्वनिधि योजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, रोके गए दोषी अधिकारियों के वेतन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand862903

PM स्वनिधि योजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, रोके गए दोषी अधिकारियों के वेतन

निदेशक ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता, उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. 

PM स्वनिधि योजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, रोके गए दोषी अधिकारियों के वेतन

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने PM Swanidhi Yojana में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन लेना शुरू कर दिया है. स्थानीय निकाय निदेशालय ने इसके आधार पर 18 मिशन प्रबंधकों और 36 सामुदायिक आयोजकों को दोषी पाया है और उनका वेतन रोक लिया गया है. साथ ही 21 मिशन प्रबंधक और 53 सामुदायिक आयोजक निदेशालय की नजर में हैं, जिन्हें नोटिस जारी कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि पीएम स्वनिधि योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को ऋण दिलवाने में लापरवाही बरती गई  है, जिसके खिलाफ अब कार्रवाई शुरू हो गई है.

ये भी पढ़ें: 'मनहूस' बंगले में रहते थे त्रिवेंद्र सिंह रावत, इसलिए नहीं बचा पाए CM की कुर्सी?

कुछ प्रबंधकों और आयोजकों ने नहीं दिखाई रुचि
बता दें, 1 मार्च से 6 मार्च तक विशेष ऋण मेला चलाया गया था. इस ऋण मेला में लखनऊ, बरेली, मऊ, मेरठ, कानपुर नगर, फतेहपुर और जालौन के मिशन प्रबंधकों और आयोजकों ने रुचि नहीं दिखाई थी. इसको लेकर 3 प्रोजेक्ट अफसरों पर आरोप तय किए गए थे और अब सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.

ये भी देखें: शख्स के छूने भर से ऐसे डर गया चूहा, निकल गई चीख, देखें Funny Video

लक्ष्य के अनुसार नहीं हुआ डेवलपमेंट
गौरतलब है कि कानपुर नगर, गाजियाबाद और फतेहपुर जिले के परियोजना अधिकारियों को आरोप-पत्र थमाया गया है. डूडा आजमगढ़ के परियोजना अधिकारी का वेतन रोका गया है. इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में भी जितना टारगेट था, उतना डेवलपमेंट नहीं हुआ है. इस वजह से जनपद डूडा, औरेया, अयोध्या, बलिया, बस्ती, भदोही, एटा, जौनपुर, कानपुर देहात, कौशांबी, महोबा, मऊ, रामपुर, संतकबीर नगर और सोनभद्र के सीएलटीसी इंजीनियरों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है. यह नोटिस निदेशक, सूडा ने जारी किया है. 

ये भी देखें: दादाजी बजा रहे Music, साथ में गा रहा ये तोता, Video देखकर आ जाएगा मजा

काम में अक्षम कर्मचारियों की सेवाएं होंगी समाप्त
निदेशक ने सख्ती दिखाते हुए कहा है कि सरकार की इस महत्वकांक्षी योजना के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की अनियमितता, उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस योजना में जो भी अभियंता और कर्मचारी काम नहीं कर पाए हैं, उनकी सेवाएं समाप्त होने वाली हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news