समाजवादी पार्टी ने मुख्य कमेटी के अलावा युवा जन सभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा को सियासी रणनीति के तहत बूथों पर अहम जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है.
Trending Photos
लखनऊ: यूपी पंचायत चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. अब समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन भी बूथ स्तर पर कमेटी तैयार करने वाले हैं. सपा ने सभी फ्रंटल संगठनों को बूथ स्तर पर तैयारी पूरी करने निर्देश जारी कर दिए हैं. इसके तहत मुख्य कमेटी के साथ ही फ्रंटल संगठन भी चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
ये भी पढ़ें: PM स्वनिधि योजना में लापरवाही करने वालों के खिलाफ योगी सरकार सख्त, रोके गए दोषी अधिकारियों के वेतन
पंचायत चुनाव में संगठन की सक्रियता के आधार पर उनका मूल्यांकन किया जाएगा. समाजवादी पार्टी ने मुख्य कमेटी के अलावा युवा जन सभा, लोहिया वाहिनी, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड, छात्र सभा को सियासी रणनीति के तहत बूथों पर अहम जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है. महिला सभा, अधिवक्ता सभा, मजदूर सभा सहित कई अन्य संगठन भी इसमें मौजूद रहेंगे. बता दें, मुख्य कमेटी ने ज्यादातर विधानसभा क्षेत्रों में बूथ स्तर पर कमेटियां गठित कर ली हैं.
ये भी पढ़ें: 'मनहूस' बंगले में रहते थे त्रिवेंद्र सिंह रावत, इसलिए नहीं बचा पाए CM की कुर्सी?
कानून व्यवस्था को लेकर होगी चर्चा
गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की कानून व्यवस्था को भी मजबूत करने की तैयारी की जा रही है. पंचायत चुनाव में शांति बनाने के लिए आज यानी 10 मार्च को उच्च स्तरीय बैठक होने वाली है. शाम 5.30 बजे राज्य निर्वाचन आयोग यह मीटिंग करेगा. बता दें, पंचायत चुनाव में फोर्स की तैनाती, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील जिलों और बूथों पर नजर रखने की रणनीति बनाई जाएगी. साथ ही, कानून व्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.
WATCH LIVE TV