कानपुर: Vikas Dubey के साथियों के पोस्टर बाजारों और हाईवे पर लगाए गए
Advertisement

कानपुर: Vikas Dubey के साथियों के पोस्टर बाजारों और हाईवे पर लगाए गए

बिकरू गांव में 2-3 जुलाई की रात हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस उसके बचे हुए साथियों को ढूंढने में लगी हुई है.

बिकरू कांड के आरोपियों का पोस्टर

कानपुर: बिकरू गांव में 2-3 जुलाई की रात हुई 8 पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले में विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद पुलिस उसके बचे हुए साथियों को ढूंढने में लगी हुई है. कानपुर पुलिस ने अब बिकरू कांड के उन बदमाशों के पोस्टर जिले के सभी थाना क्षेत्रों के चौराहों, बाजारों और हाईवे पर लगाए गए हैं. 

विकास दुबे के एनकाउंटर के बाद भी अब तक उसके कुछ साथी फरार चल रहे हैं. विकास दुबे के उन्हीं साथियों की पहचान के लिए पुलिस ने पोस्टर्स का सहारा लिया है. होर्डिंग में पुलिस के हाथों एनकाउंटर में मारे गए और पकड़े गए आरोपियों की फोटो पर क्रॉस का निशान लगाया गया है. ताकि जो बचे हुए क्रिमिनल हैं, उनकी पहचान हो सके. 

पोस्टर में सभी आरोपियों के ऊपर रखे गए इनाम की राशि भी लिखी है. बिकरू हत्याकांड में पुलिस ने कुल 21 वांटेड लोगों की लिस्ट जारी की थी. इनमें से विकास दुबे समेत 6 का एनकाउंटर किया जा चुका है, जबकि कुछ गिरफ्तार किए गए हैं. 

WATCH LIVE TV

Trending news