कानपुर: हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर यूपी पंचायत चुनाव (UP Panchayat Chunav 2021) के लिए आरक्षण सूची जारी की जा रही है. धीरे-धीरे करे कई जिलों में आरक्षण की स्थिति स्पष्ट हो रही है. कानपुर जिले की भी अनंतिम आरक्षण लिस्‍ट जारी हो गई है. जिले में कुल 10 ब्लॉक हैं, इनमें से 5 क्षेत्र पंचायत प्रमुख की सीटों में बदलाव हुआ है. इसके अलावा आरक्षण की सूची में विकास दुबे के गांव की स्थिति भी साफ हो गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिकरू गांव का आरक्षण
दरअसल, पिछले साल पुलिस एनकाउंटर में मारे गए अपराधी विकास दुबे के गांव की सीट अनसूचित जाति के लिए आरक्षित हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले यहां से विकास के भाई दीप प्रकाश की पत्नी अंजली दुबे निर्विरोध प्रधान बन चुकी हैं. वहीं, इसके अलावा भीटी ग्राम पंचायत को लेकर भी लोगों के अंदर काफी जिज्ञासा थी. यहां से विकास दुबे के खास विष्णुपाल सिंह जीतते आए हैं. इस बार यह सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है. 



अन्य जिलों में जारी हुई सूची
इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी बस्ती, लखीमपुर खीरी, अयोध्या और मैनपुरी जैसे जिलों की भी लिस्ट सामने आ चुकी हैं. आप यहां क्लिक करके इन लिस्ट के बारे में पढ़ सकते हैं-


WATCH LIVE TV