Etah news : एटा के जैथरा थाना क्षेत्र की घटना. गुरुवार रात तेज बारिश के चलते हुआ हादसा. हादसे के समय घर के अंदर सो रहा था परिवार.
Trending Photos
अरुण सिंह/फर्रुखाबाद : यूपी के एटा में तेज बारिश के चलते एक मकान की छत गिर गई. इसमें एक परिवार के 6 लोग मलबे में दब गए. आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर डीएम एटा प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह पहुंच गए. बताया गया कि हादसे में दादी और नातिन की मौत हो गई. वहीं फर्रुखाबाद के अमानाबाद में भी मकान की कच्ची दीवार गिरने से दो बच्चे मलबे में दब गए. दोनों को बाहर निकाल सीएचसी में भर्ती कराया गया है.
सोते समय हुआ हादसा
दरअसल, यह हादसा एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के कूकपुरा गांव का है. यहां रामगोपाल परिवार सहित रहते थे. गुरुवार को हुई तेज बारिश के चलते अचानक रामगोपाल के घर की छत भरभराकर गिर गई. हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे. तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस और ग्रामीणों ने सभी 6 लोगों को बाहर निकाल लिया. हादसे में परिवार के दादी और नातिन की मौत हो गई.
दादी और नातिन की मौत
हादसे की सूचना पर मौके पर एटा डीएम प्रेम रंजन सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्याम नारायण सिंह भी पहुंच गए. डीएम प्रेम रंजन सिंह ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. होशियारी देवी और उनकी नातिन अंशिका को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार अन्य लोगों को इलाज के लिए एटा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. घायलों का उपचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : UP News : यूपी में 75 पुल होंगे ध्वस्त, कानपुर-उन्नाव से लेकर लखीमपुर तक जर्जर पुलों की लंबी लिस्ट