Sahil Saraswat Murder: कानपुर मेडिकल कॉलेज में साहिल को किसने मार डाला, क्या बर्थडे पार्टी से पहले की तस्वीर बनी वजह?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1980555

Sahil Saraswat Murder: कानपुर मेडिकल कॉलेज में साहिल को किसने मार डाला, क्या बर्थडे पार्टी से पहले की तस्वीर बनी वजह?

Sahil Saraswat Murder: बेसमेंट में उसने साहिल का खून से लथपथ देखा. फिलहाल, कानपुर पुलिस परिजन की शिकायत को बेस बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

Sahil Saraswat Murder in Kanpur

कानपुर: कानपुर में बिठूर थाना इलाके में रामा मेडिकल कॉलेज के एक एमबीबीएस छात्र साहिल सारस्वत की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. इस मौत के मामले की पुलिस गहन जांच करने में जुटी है. फिलहाल, जांच में सामने आया है कि साहिल की हत्या गर्लफ्रेंड विवाद में की गई है लेकिन पुलिस केवल इसे ही हत्या का आखिरी कारण मानकर नहीं चल रही है.

घटना 25 नवंबर की रात की है जिसके बारे में अगले दिन यानी 26 नवंबर रविवार की सुबह को तब पता लगा जब हॉस्टल के बेसमेंट में सिक्योरिटी गार्ड पहुंचा, बेसमेंट में उसने साहिल का खून से लथपथ देखा. फिलहाल, कानपुर पुलिस परिजन की शिकायत को बेस बनाकर मामले की जांच में जुटी हुई है.

दोस्तों से पूछताछ 
साहिल के 10 से ज्यादा दोस्तों से फिलहाल पुलिस पिछले कई घंटों से पूछताछ करने में जुटी है. साहिल के मोबाइल फोन की सीडीआर भी मंगवा ली गई है. मामले को लेकर दोस्तों ने कहा है कि शनिवार देर रात 1.30 से दो बजे के बीच साहिल ने अपनी गर्लफ्रेंड से बात की. हालांकि इस बात की पुष्टि होना अभी बाकी है. वहीं पुलिस ने जब परिजनों को छात्र का शव दिखाने से इनकार किया तो नाराज परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में जमकर हंगामा काटा और कॉलेज प्रशासन की मिली भगत का आरोप लगाया है. परिजन मामले की एसआईटी से जांच करवाना चाहते हैं.

पार्टी की फोटो
शनिवार को ही अपनी बर्थडे पार्टी के बाद साहिल ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर कुछ तस्वीरें अपलोड की थीं. जो तस्वीरे पुलिस के हाथ लगी हैं उनमें साहिल दोस्तों के साथ काफी खुश दिखाई दे रहा है. डीसीपी वेस्ट विजय ढुल का कहना है कि साहिल की गर्लफ्रेंड से भी जल्दी ही पूछताछ की जाएगी और कई दोस्तों से पूछताछ का सिलसिला जारी है. बताया जा रहा है कि  विश्विद्यालय के कर्मियों के साथ ही हॉस्टल में रहने वाले लगभग 50 स्टूडेंट्स से भी पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में रात में दो बजे तक हॉस्टल में पार्टी होने की बात सामने आई, इस दौरान छात्रों के खाने पीने, शराब आदि के सेवन के भी प्रमाण मिले हैं. हालांकि पार्टी के समय किसी भी झगड़े आदि की कोई बात अभी तक सामने नहीं आई है.

सिर्फ एक दरवाजा 
हॉस्टल में आने-जाने का बस एक दरवाजा, 11 बजे लाइट हो गई थीं बंदरामा मेडिकल कालेज के जिस हॉस्टल में साहिल की बॉडी मिली थीं, वहां केवल एक गेट है. ज़ब पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो सामने आया, की देर रात गेट से कोई बाहरी छात्र या व्यक्ति अंदर आया ही नहीं. वहीं हॉस्टल के फर्स्ट फ्लोर में जो लाइटें जल रही थीं उनमें से कई छात्रों ने अगले दिन रविवार होने के चलते 11 बजे ही अपनी लाइटें बंद कर दी थीं. ऐसे में पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज देखने में काफी परेशानी हो रही है.

और पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी सुरंग में चौतरफा अभियान का 16वां दिन, वर्टिकल ड्रिलिंग का काम जारी

Watch: कार्तिक पूर्णिमा पर इस मुहूर्त में करें ये उपाय, छप्पड़ फाड़कर होगी धन वर्षा

Trending news