महाराजा एक्सप्रेस से आज कानपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, डिटेल में जानें पूरा कार्यक्रम
Advertisement

महाराजा एक्सप्रेस से आज कानपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, डिटेल में जानें पूरा कार्यक्रम

ऐसा 15 साल बाद हो रहा है जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति रेल यात्रा करेंगे. इससे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने साल 2006 में दिल्ली से देहरादून की यात्रा ट्रेन सी की थी. उनसे पहले भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने ट्रेन से यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया था. 

फाइल फोटो

कानपुर: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिन कानपुर दौरे पर रहेंगे. आज देर शाम करीब साढ़े सात बजे ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से पहुंचेंगे. वह अपने पैतृक गांव परौंख भी जाएंगे. कोविंद सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर प्रेसीडेंशियल ट्रेन से कानपुर के लिये रवाना होंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के कानपुर दौरे को लेकर चार स्तरीय सुरक्षा होगी. स्पेशल कमांडो के अलावा 10 जिलों की पुलिस फोर्स, आरपीएफ और जीआरपी को तैनात किया जाएगा. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा की पुख्ता तैयारियां की गई हैं. 

  1. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार से यूपी के दौरे पर रहेंगे
  2. राष्ट्रपति पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं
  3. राष्ट्रपति दिल्ली से प्रेसीडेंसियल ट्रेन से कानपुर के लिए रवाना होंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद झींझक रेलवे स्टेशन पहुंच चुके हैं. यहां उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. राष्ट्रपति रेलवे स्टेशन पर 38 लोगों से मुलाकात करेंगे. जिनमें मित्रों और परिवार के लोग शामिल हैं. राष्ट्रपति अपने भाई रामस्वरूप भारतीय, धर्मेश भारतीय प्यारेलाल गोविंद, भतीजे दीपक गोविंद, भाभी विद्यावती, भतीजी हेमलता, शिव कुमार, विमल अग्निहोत्री, हरि किशोर वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद होंगे. 

फिरोजाबाद में हाईवोल्टेज ड्रामा: पत्नी ने सरेआम पति और उसके दोस्त को चप्पलों से पीटा

आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी करेंगे उनकी अगवानी
शुक्रवार देर शाम साढ़े सात बजे वह प्रेसिडेंट ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस से सेंट्रल स्टेशन पहुंचेंगे. यहां राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उनकी अगवानी करेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पद संभालने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव परौंख आ रहे हैं. 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद हेलीकाप्टर से पैतृक गांव परौंख और पुखरायां कस्बा जाएंगे. अगर मौसम खराब रहा तो महामहिम विशेष ट्रेन से ही कानपुर देहात के रूरा या झींझक रेलवे स्टेशन तक जाएंगे. 

अयोध्या के विकास का विजन डॉक्यूमेंट तैयार, पीएम मोदी के सामने होगा प्रेजेंटेशन

ये है राष्ट्रपति का पूरा कार्यक्रम

-25 जून को 12:30 पर सफदरजंग रेलवे स्टेशन से कानपुर के लिए होंगे रवाना
6:00 बजे झींझक रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे राष्ट्रपति
- 6:15 पर झींझक से होंगे रवाना
- 6: 35 पर रूरा रेलवे स्टेशन पहुंचे के राष्ट्रपति
- 6: 50 कानपुर रेलवे स्टेशन के लिए होंगे रवाना
-7:55 पर पहुंचेंगे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन
-8:05 पर राष्ट्रपति पहुंचेंगे सर्किट हाउस
-सर्किट हाउस में रात गुजारेंगे राष्ट्रपति
- 26 जून को सर्किट हाउस में रहेंगे राष्ट्रपति
-शहर के गणमान्य लोगों से करेंगे मुलाकात
-27 जून 8:15 पर सर्किट हाउस से हेलीपैड के लिए होंगे रवाना
-8:35 पर पुखरांया कानपुर देहात के लिए होंगे रवाना
-9:15 पर पोखरा में हेलीपैड पर उतरेंगे राष्ट्रपति
-9:25 पर मंदिर में दर्शन करेंगे राष्ट्रपति
-9:25 से 9:55 तक मंदिर,डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टैचू,मिलन केंद्र और स्कूल में रहेंगे राष्ट्रपति
-9:55 पर पुखरांया में कार्यक्रम स्थल
के लिए होंगे रवाना
-10:05 पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे राष्टपति
-10:05 से 10:15 का समय रिजर्व
-10:15 से 11:45 कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
-11:55 से 12:20 मुलाकात के लिए रिजर्व
-12:20 पर कार्यक्रम स्थल से होंगे रवाना
-12:30 पर पहुंचेंगे हैलीपैड
12:40 पर कानपुर देहात के दूसरे कार्यक्रम स्थल के लिए होंगे रवाना
-1:00 बजे हैलीपैड पहुंचेंगे
-1:10 पर हेलीपैड से होंगे रवाना
-1:20 पर पहुंचेंगे कार्यक्रम स्थल
-1:20 से 1:30 तक समय रिजर्व
-1:30 से 2:30 तक कानपुर देहात पुखरायां कार्यक्रम स्थल में रहेंगे राष्ट्रपति
-2:30 से 4:00 बजे तक लंच के लिए समय रिजर्व
-4:00 से 4:30 तक लोगों से मुलाकात करेंगे राष्ट्रपति
-4:30 पर हेलीपैड के लिए होंगे रवाना -4:50 पर पुखरायां से कानपुर के लिए होंगे रवाना
- 5:20 पर कानपुर पहुंचेंगे राष्ट्रपति
-5:30 पर हेलीपैड से होंगे सर्किट हाउस के लिए रवाना
-5:50 पर सर्किट हाउस पहुंचेंगे राष्ट्रपति
-रात्रि में सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे राष्ट्रपति
-28 जून को सुबह 10:00 बजे सर्किट हाउस से रेलवे स्टेशन के लिए होंगे रवाना
-10:20 पर कानपुर से लखनऊ के लिए होंगे रवाना

इस समय तक आवागमन पूरी तरह रहेगा प्रतिबंधित 
राष्ट्रपति की सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस कमिश्नरेट कानपुर ने फुलप्रूफ प्लानिंग की है. इस प्लानिंग में पूरा ख्याल रखा गया है कि किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न होने पाए. राष्ट्रपति की सुरक्षा के मद्देनजर कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कुछ घंटों के लिए आवागमन में आंशिक बदलाव भी किए गये हैं. राष्ट्रपति की विशेष ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन के 1 नंबर प्लेटफार्म पर आएगी. इस प्लेटफार्म पर शुक्रवार दोपहर 2 बजे से लेकर रात्रि 9 बजे तक किसी भी प्रकार का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. इसकी जिम्मेदारी डीसीपी ट्रैफिक बीबीजीटीएस मूर्ति को सौंपी गई है. 

15 साल बाद राष्ट्रपति करेंगे ट्रेन में यात्रा 
ऐसा 15 साल बाद हो रहा है जब कोई मौजूदा राष्ट्रपति रेल यात्रा करेंगे. इससे पहले भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने साल 2006 में दिल्ली से देहरादून की यात्रा ट्रेन सी की थी. उनसे पहले भारत के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद ने ट्रेन से यात्रा करने का रिकॉर्ड बनाया था. 

देश में पहली बार यहां पर लगाई गई 2 साल 8 महीने की बच्ची को वैक्सीन, ट्रायल में तीन आयु वर्ग के बच्चे शामिल

यहां के लड्डू के दीवाने हैं लोग, अटल जी समेत कई बड़े नामी स्टार भी उठा चुके हैं इसका लुत्फ

WATCH LIVE TV

Trending news