बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब प्रसाद की होगी होम डिलीवरी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand704039

बाबा काशी विश्वनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर, अब प्रसाद की होगी होम डिलीवरी

देश के किसी भी कोने से भक्त घर बैठे 251 का भुगतान कर काशी विश्वनाथ का प्रसाद पा सकेंगे. 

भक्तों के लिए ऑनलाइन प्रसाद सेवा की शुरुआत.

वाराणसी: कोरोना संकट की वजह से अगर आप बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब बाबा काशी विश्वनाथ के भक्त घर बैठे ही प्रसाद प्राप्त कर सकेंगे. वाराणसी के डाकघर और काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट ने सयुंक्त रूप से भक्तों के लिए ऑनलाइन प्रसाद सेवा की शुरुआत की है.

वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने इस सेवा की शुरुआत करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते भक्त बाबा के दरबार तक नहीं पहुंच पा रहे थे, ऐसे में भक्तों की सुविधा के लिए उन्हें सुलभ तरीके से प्रसाद उपलब्ध कराने के लिए ये फैसला लिया गया है.

देश के किसी भी कोने से भक्त घर बैठे 251 का भुगतान कर काशी विश्वनाथ का प्रसाद पा सकेंगे. प्रसाद पैकेट में भक्तों को काशी विश्वनाथ की शिव चालीस, भष्म, रुद्राक्ष की माला, ड्राई फ्रूट्स के पैकेट, काशी विश्वनाथ की तस्वीर, कलेवा और महामृत्युंजय यंत्र उपलब्ध होगा. प्रसाद ऑर्डर करने वाले श्रदालु को बस अपना नाम, पता, पिन कोड, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी देना होगा. प्रसाद स्पीड पोस्ट होने के बाद उसकी जानकारी श्रद्धालु को मोबाइल नंबर पर भी दी जाएगी.

Trending news