केशव प्रसाद मौर्य बोले, 'SC से निर्णय नहीं हुआ तो राम मंदिर के लिए कानून बनाएगी केंद्र सरकार'
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand540627

केशव प्रसाद मौर्य बोले, 'SC से निर्णय नहीं हुआ तो राम मंदिर के लिए कानून बनाएगी केंद्र सरकार'

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के 81वें जन्मोत्सव में आयोजित विराट संत सम्मेलन मणि रामदास छावनी में आयोजित हुआ.

संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से हिन्दू समाज ही राम मंदिर का निर्माण करेगा.

अयोध्या: अयोध्या में मणि रामदास छावनी में विराट संत सम्मेलन में राम मंदिर मुद्दे पर संतो ने देर शाम तक चर्चा की. संतों का मत है कि पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के शासन काल में ही राम मंदिर का निर्माण होगा. संतों का मानना है कि सुप्रीम कोर्ट से निर्णय नही हुआ तो केंद्र की सरकार संसद में कानून बना कर राम मंदिर का निर्माण करेगी. 

वहीं, संत सम्मेलन में पहुंचे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने संतों के बीच खुद को रामभक्त व कारसेवक कहकर राम मंदिर को लेकर एक संदेश देने का प्रयास किया. केशव प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर पर कहा कि जो संतों की भावना है, वह जल्दी ही पूरी होगी. जन्म स्थान पर ही राम मंदिर का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि मामला सुप्रीम कोर्ट में है. कोर्ट का निर्णय आ जाए या सुलह से मसला हल हो जाये. यह दोनों विकल्प यदि फेल होते हैं तो कानून बना कर राम मंदिर का निर्माण होगा. मौर्य ने कहा कि जबतक राम मंदिर के शिखर पर कलश स्थापित नही हो जाता है तबतक राम मंदिर की चर्चा होती रहेगी.

अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के 81वें जन्मोत्सव में आयोजित विराट संत सम्मेलन मणि रामदास छावनी में आयोजित हुआ. इसमें जगतगुरू रामभद्राचार्य, शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती समेत देश विदेश से आये संत शामिल हुए. संत सम्मेलन में जगतगुरू रामभद्राचार्य ने घोषणा करते हुए कहा कि एक वर्ष के अंदर राम मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा. यह उनकी भविष्यवाणी है. जो कभी गलत नही होती है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भी भविष्यवाणी की थी कि लोकसभा चुनाव में 300 से ऊपर सीट मिलेंगी. जो सही साबित हुई.

 

वहीं, संत सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे शंकराचार्य स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती ने कहा कि भारत सरकार के सहयोग से हिन्दू समाज ही राम मंदिर का निर्माण करेगा. बाबरी नाम की कोई भी मस्जिद भारत मे स्वीकार नही है. यदि सुप्रीम कोर्ट से मंदिर निर्माण नहीं हुआ तो केंद्र सरकार को अधिकार है कि कानून बना कर मंदिर का निर्माण करे.

संत सम्मेलन की समाप्ति पर श्रीराम जन्मभूमि न्यास अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने संत सम्मेलन में आए संतों को आश्वस्त किया कि राम की इच्छा से जल्दी ही राम मंदिर का निर्माण होगा. पीएम नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के शासन काल मे ही राम मंदिर का निर्माण होगा. सम्मेलन में शामिल संत अब हरिद्वार में होने वाली बैठक में भी शामिल होंगे.

Trending news