Corona की चपेट में आया KGMU का डॉक्टर, इस Virus से पीड़ित लोगों का कर रहा था इलाज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand655426

Corona की चपेट में आया KGMU का डॉक्टर, इस Virus से पीड़ित लोगों का कर रहा था इलाज

केजीएमयू मेडिसिन विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद डॉक्टर के संपर्क आए पूरे स्टाफ को निगरानी में रखा गया है और उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

केजीएमयू में कोरोना संक्रमित मरीज का इलाज करता मेडिकल स्टाफ.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा एक डॉक्टर भी इसकी चपेट में आ गया है. केजीएमयू मेडिसिन विभाग में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. इसके बाद डॉक्टर के संपर्क आए पूरे स्टाफ को निगरानी में रखा गया है और उनका कोरोना टेस्ट किया जा रहा है.

  1.  केजीएमयू में तैनात रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.
  2.  डॉक्टर के संपर्क आए पूरे मेडिकल स्टाफ को निगरानी में रखा गया है.
  3. केजीएमयू में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहा था  डॉक्टर.
  4.  
  5.  

डॉक्टर को KGMU में ही आइसोलेट किया गया
किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी (KGMU) के जूनियर डॉक्टर को इसी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. इसके साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 हो गई है, जबकि उत्तर प्रदेश में यह संख्या 16 पहुंच गई है. आपको बता दें कि टोरंटो से लखनऊ अपने रिश्तेदारों से मिलने आई एक महिला डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी. इस महिला के संपर्क में आने वाले उसके एक रिश्तेदार युवक को भी कोरोना वायरस संक्रमण हुआ था. इन दोनों का इलाज केजीएमयू में चल रहा है.

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की संख्या 16
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में आगरा से कोरोना के अब तक सर्वाधिक मरीज पाए गए हैं. आगरा में 8 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक राज्य में कोरोना वायरस के 3 मरीज रिकवर भी हुए हैं. इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया था कि उत्तर प्रदेश में 15 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. मंगलवार को नोएडा में 2 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी.

उत्तर प्रदेश में कुल 21 कोरोना संदिग्ध भर्ती हैं
मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उत्तर प्रदेश में कुल 762 लोगों के कोरोना वायरस लैब टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं. राज्य सरकार को अभी भी 98 संदिग्ध लोगों के टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार है. उत्तर प्रदेश के एयरपोर्ट्स पर अब तक 22008 की थर्मल स्कैनिंग हुई है. उत्तर प्रदेश से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 13 लाख 78 हजार से ज्यादा लोगों की स्कैनिंग की गई है. नेपाल-भारत बॉर्डर पर 2021 गांवों को सैनिटाइजेशन किया गया है. उत्तर प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में 21 कोरोना संदिग्ध मरीज भर्ती हुए हैं.

WATCH LIVE TV

Trending news