नई दिल्ली: पैन कार्ड (Pan Card) को आधार कार्ड (Aadhar) से लिंक करना अनिवार्य है. हालांकि, कोरोना काल में सरकार ने इसकी आखिरी तारीख 31 मार्च, 2021 कर दी है. फिर भी अगर आपने अभी तक अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नहीं किया है, तो कर लीजिए. मार्च तक अगर दोनों महत्वपूर्ण दस्तावेज को आपस में लिंक नहीं किया, तो 10 हजार रुपये तक की पेनाल्टी लग सकती है. घबराने की बात नहीं है. आप घर बैठे ऑनलाइन कुछ स्टेप्स में अपने पैड कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं. इसके अलावा यह भी चेक कर सकते हैं कि क्या आपका आधार पैन से लिंक है या नहीं?
पैन-आधार लिंक है या नहीं, ऐसे चेक करें
- सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के ऊपर हेडर पर Quick links' का विकल्प मिलेगा.
- स्क्रॉल करने पर 'Link Aadhaar' का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करिए.
-पेज के ऊपर एक हाईपरलिंक मिलेगा. इस लिंक में अंग्रेजी में लिखा होगा कि आप पहले ही आधार लिंक करने का अनुरोध कर चुके हैं, तो स्टेटस जानने के लिए यहां क्लिक कीजिए.
- लिंक पर क्लिक करने पर आपसे कुछ जानकारी मांगी जाएगी.
- मांगी गई जानकारी भरिए.
- इसके बाद 'व्यू लिंक आधार स्टेटस' पर क्लिक करिए, तो पता चलेगा कि पैन आपके आधार से जुड़ा है या नहीं.
- अगर नहीं जुड़ा है, तो आप ऑनलाइन ही इसे जोड़ सकते हैं.
ऐसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक- (Online Pan Card Link With Aadhar)
- सबसे पहले आयकर विभाग की ईफाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट की पेज पर आपको क्विक लिंक्स का ऑप्शन मिलेगा.
- क्विक लिंक्स में 'लिंक आधार' का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करें.
-इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी.
- सब्मिट करने के बाद एक ओटीपी आएगा.
-जैसे ओटीपी को एंटर करेंगे, आपका आधार लिंक हो जाएगा.
- इस बात की खास ख्याल रखें कि आयकर विभाग आपकी जानकारियों को क्रॉस चेक करता है.
नोट- यह आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है. अधिक जानकारी के लिए आप आयकर विभाग की ईफाइलिंग वेबसाइट www.incometaxindiaefiling.gov.in पर विजिट कर सकते हैं.
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.