New Coronavirus Strain: क्या है नया कोरोना स्ट्रेन? जानिए पूरी डिटेल
वायरस के आकार और व्यवहार में बदलाव हो जाता है. साथ ही में इंसानों को इंफेक्ट करने वाले स्पाइक प्रोटीन का व्यवहार भी बदल जाता है.
नई दिल्ली: साल 2020 को लगभग कोरोना वायरस ने धवस्त ही कर दिया. लंबे लॉकडाउन के बाद अब जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. साल 2021 की शुरुआत में वैक्सीन आने की उम्मीद कुछ उत्साह भी लेकर आई है. हालांकि, इस बीच ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया में नए कोरोना वायरस का स्ट्रेन सामने आया है. इस स्ट्रेन को और भी खतरनाक बताया जा रहा है. मामला उत्तर प्रदेश वालों के लिए भी चिंताजनक हो गया है, क्योंकि मेरठ में एक बच्ची इस नए स्ट्रेन से संक्रमित हो गई है.
क्या UP में आ गया कोरोना का नया स्ट्रेन? मेरठ में दिखे लक्षण लखनऊ में भी टेस्ट चालू
क्या है नया कोरोना वायरस स्ट्रेन ( What Is New Coronavirus Strain)
दरअसल, हर जीवित प्राणियों की तरह वायरस में भी लगातार बदलाव होता रहता है. SARS-CoV-2 यानी कोरोना वायरस, प्रोटीन अमीनो एसिड्स के खास सीक्वेंस से बनते हैं. जैसे ही इस सीक्वेंस में बदलाव होता है, वायरस के आकार और व्यवहार में बदलाव हो जाता है. साथ ही में इंसानों को इंफेक्ट करने वाले स्पाइक प्रोटीन का व्यवहार भी बदल जाता है. ऐसे में नए स्ट्रेन में वायरस का व्यवहार बदल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में जो वायरस मिला है, वह पहले के मुकाबले लगभग 70 फीसदी अधिक तेजी से फैल सकता है.
बिकरू कांड से जुड़े राज से उठेगा पर्दा! विकास दुबे के भाई दीप प्रकाश को रिमांड पर लेगी कानपुर पुलिस
क्या है खतरा
दरअसल, कोरोना वायरस के व्यवहार में बदलाव से इसकी पहचान करना मुश्किल हो सकता है. कहा जा रहा है कि अमीनो एसिड्स के डिलीट होने या बदलने से कुछ RT-PCR टेस्ट की परफॉर्मेंस प्रभावित हो सकती है. हालांकि, इस बात का दावा नहीं किया जा सकता है.
मनीष सिसोदिया के UP दौरे पर BJP ने दी ये खुली चुनौती, कहा- जनता कभी 'आप' को स्वीकार नहीं करेगी
कहां- कहां मिला है स्ट्रेन
अभी तक चार ऐसे देश हैं, जहां नए स्ट्रेन का खतरा देखा जा रहा है. इसमें ब्रिटेन (N501Y), फ्रांस- दक्षिण अफ्रीका (HV 69/70) और नाइजीरिया (P681H) शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी वायरस में अमीनो एसिड्स में बदलाव हुआ है.
WATCH LIVE TV