नई दिल्ली: मोदी सरकार ने भारत की बेटियों को ध्यान में रखते हुए एक स्कीम की शुरुआत की थी, जिसे सुकन्या समृद्धइ स्कीम के नाम से जाता जाता है. यह योजना 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' के तहत शुरू हुई थी, जो परिवारों को बेटियों की शिक्षा से लेकर उनकी शादी तक के लिए धन जुटाने में मदद करती है. मौजूदा समय में इस स्कीम के तहत 7.6 प्रतिशत ब्याज मिलता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढे़ं: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस


इस खाते में निवेश करने पर मिलती है टैक्स में छूट
गौरतलब है कि इनकम टैक्स कानून के सेक्शन 80-C के तहत सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करने पर टैक्स में भी छूट मिलती है. इसका मतलब है कि हर साल 1.5 लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने पर आप टैक्स में छूट का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा, इस स्कीम के तहत मिलने वाला रिटर्न भी टैक्स फ्री है. खास बात यह है कि 31 मार्च 2021 तक सुकन्या स्कीम में निवेश करने पर आप इस फाइनेंशियल ईयर के लिए टैक्स छूट का फायदा उठा सकते हैं. 


10 साल  से कम हो बेटी, तो खुलवा लें खाता
ध्यान रहे कि अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है तो आप कभी भी सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट 250 रुपये के मिनिमम बैलेंस पर खोला जा सकता है. बता दें, पहले इसके लिए 1000 रुपये जमा करने पड़ते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है. इसके साथ ही, किसी भी फाइनेंशियल ईयर में सुकन्या समृद्धि स्कीम में 1.5 लाख रुपये जमा किए जा सकते हैं.


ये भी पढे़ं: तेल या घी का फर्श पर गिरना होता है अशुभ, जानें क्या है वजह और इसके उपाय


किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं खाता
आप अपने आस-पास किसी भी पोस्ट ऑफिस या बैंक में ये खाता खुलवा सकते हैं. साथ ही, खाता खुलने के 21 साल तक या बेटी के 18 साल के होने तक इसे चालू रखा जा सकता है. इसके बाद, बेटी के 18 साल की होने पर हायर एजुकेशन के लिए इस खाते से 50% तक रकम निकाली जा सकती है. 


क्या हैं खाता खोलने के नियम?
सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत बेटी के माता पिता या अभिभावक उसके नाम से खाता खुलवा सकते हैं. इसे बेटी के जन्म से उसके 10 साल की उम्र तक आने पर खुलवाया जा सकता है. नियम के अनुसार एक बच्ची के लिए एक ही खाता खोला जाएगा और इसमें हर साल 1.5 रुपये तक पैसे जमा कराए जा सकते हैं. 


ये भी पढे़ं: झलकारी बाई को देख चौंक गई थीं झांसी की रानी, जानें क्या थी यह दिलचस्प कहानी


ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट
जब ये खाता खुलवाने जाएं, तो बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट बैंक या पोस्ट ऑफिस को जरूर दें. इसके बिना खाता नहीं खोला जाएगा. इसके साथ ही, बेटी और उसके माता-पिता/अभिभावक का पहचान पत्र भी देना होगा. 


इतनी रकम कर सकते हैं जमा
महज 250 रुपये से भी यह खाता खुलवाया जा सकता है. इसके बाद 100 रुपये के मल्टीपल में खाते में पैसे डलवाए जा सकते हैं. इसके साथ ही, एक फाइनेंशियल ईयर में मिनिमम 250 रुपये खाते में जमा कराना जरूरी है, और ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये जमा कराए जा सकते हैं. यह रकम चाहें तो एक बार में जमा करा लें या फिर थोड़े -थोड़े कर के कई बार में भी जमा कराए जा सकते हैं.


ये भी पढे़ं: यूपी के इस जिले में उगाई जाती है सबसे लंबी मूली! 6 फीट लंबी, 2.5 इंच मोटी 


कब तक जमा करा सकते हैं पैसे
सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के 15 साल के अंदर तक आप इसमें पैसे डलवा सकते हैं. इसके बाद आपको 6 और साल तक (कुल 21 साल तक) इसपर ब्याज मिलता रहेगा. उदाहरण के तौर पर एगर आपकी बेटी 7 साल की है तो उसके 22 साल का होने तक आप अकाउंट में पैसे डलवाते रहें और उसके 28 साल का होने तक इस पर इंटरेस्ट मिलता रहेगा.


क्या होगा अगर नहीं डलवाएंगे मिनिमम रकम
सुकन्या समृद्धि खाते में मिनिमम बैलेंस न जमा करने पर खाता अनियमित हो जाता है. इसके बाद इसे 50 रुपये सालाना की पनाल्टी दे कर नियमित कराया जा सकता है. इसके साथ ही हर साल के लिए कम से कम जमा कराई जाने वाली रकम भी खाते में डालनी पड़ेगी. अगर पनाल्टी भी न चुकाई गई, तो अकाउंट में जमा रकम पर पोस्ट ऑफिस के सेविंग अकाउंट के लगभग ही इंटरेस्ट मिलेगा, जो कि करीब 4 फीसदी होता है. अगर इस खाते के तहत ज्यादा ब्याज जमा किया जा चुका है, तो उसे रिवाइज भी किया जा सकता है. 


ये भी पढे़ं: नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ही एक क्लिक पर बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस


खाते में कैसे जमा होती है रकम? 
आप इस अकाउंट में कैश, चेक या डिमांड ड्राफ्ट से पैसे जमा करवा सकते हैं. इसके लिए जो पैसे जमा कर रहा है और जिसके नाम पर खाता खुला है, दोनों का नाम लिखा होना जरूरी है. इसके अलावा, इस खाते में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसफर मोड से भी रकम जमा कराई जा सकती है, बशर्ते उस बैंक या पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सिस्टम मौजूद हो. अगर इस खाते में चेक या ड्राफ्ट से पैसे जमा करा रहे हैं तो उसके क्लियर होने के बाद से इस पर इंटरेस्ट मिलने लगेगा. 


WATCH LIVE TV