शरीर के कौन से हिस्से पर पसीना नहीं आता? क्या आप दे सकते हैं UPSC के इन सवालों का जवाब?
दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं? जानें इस सवालों के जवाब
नई दिल्ली: UPSC का एग्जाम जितना मुश्किल होता है, उतनी ही मुश्किल इसका इंटर्वयू भी. इसके इंटर्व्यू में अच्छे-अच्छे लोग फेल हो जाते हैं. इस दौरान रीजनिंग से लेकर पहेलियों तक अजूब-गरीब और अटपटे सवाल भी पूछे जाते हैं, जिनका जवाब केवल वही दे सकता है जिसके पास कॉमन सेन्स हो. आप भी देखें क्या आप इन सवालों का जवाब दे पाते हैं?
ये भी पढ़ें: UP Police ने DDLJ के इस सीन को फिर किया फेमस, इस बार दिखाई राज और सिमरन की गलती
ये भी पढ़ें: किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ? जानिए- IAS इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ऐसे सवालों के जवाब
सवाल 1. एक ट्रक ड्राइवर Wrong Side पर जा रहा था, लेकन पुलिस ने उसे नहीं रोका. क्यों?
जवाब. ट्रक ड्राइवर पैदल चल रहा था.
सवाल 2. टेलीफोन के डायल पैड के सभी नंबर्स को गुणा करने पर क्या रिजल्ट आएगा?
जवाब. जीरो
ये भी पढ़ें: Unique UP: उत्तर प्रदेश में है एक शापित नदी, पानी पीना तो दूर, छूने से भी डरते हैं लोग
सवाल 3. वह क्या है जो आग में जल नहीं सकता और पानी में डूब नहीं सकता?
जवाब. बर्फ
सवाल 4. औरत का ऐसा कौन सा रूप है जिसे सभी देखते है लेकिन उसका पति कभी नहीं देख सकता?
जवाब. विधवा
ये भी पढ़ें: क्या है मोदी सरकार की Sukanya Samriddhi Yojana, कैसे उठा सकते हैं लाभ?
सवाल 5. राकेश के 8 लड़के हैं और हर लड़के की एक-एक बहन है, तो राकेश के कुल कितने बच्चे हुए?
जवाब. राकेश के कुल 9 बच्चे हुए
सवाल 6. अगर आप घर की छत पर हैं और नीचे से कोई सीढ़ी हटा ले, तो क्या करेंगे?
जवाब. Wrongful Consignment के तहत केस दर्ज करवाया जाएगा
ये भी पढ़ें: न रुकेगी, न दबेगी, अफसर को देनी होगी जानकारी, बस, आपको पता हो RTI, जानिए इसका प्रोसेस
सवाल 7. ऐसी कौन सी चीज है, जो बोलने से ही टूट जाती है?
जवाब. खामोशी
सवाल 8. ऐसा कौन सा शब्द है, जिसमें फूल फल और मिठाई तीनों आते हैं?
जवाब. गुलाब जामुन
ये भी पढ़ें: तेल या घी का फर्श पर गिरना होता है अशुभ, जानें क्या है वजह और इसके उपाय
सवाल 9. दुनिया में ऐसा कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?
जवाब. मधुमक्खी
सवाल 10. शरीर के कौन से हिस्से पर पसीना नहीं आता?
जवाब. होंठ
WATCH LIVE TV