IAS या PCS बनने के लिए सिर्फ रिटेन एग्जाम (Written Exam) ही नहीं क्वालीफाई नहीं करना पड़ता, बल्कि इंटरव्यू के लिए भी दिमाग शार्प रखना पड़ता है. जिसके लिए कैंडिडेट्स खूब मेहनत करते हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: IAS या PCS बनने के लिए सिर्फ रिटेन एग्जाम (Written Exam) ही नहीं क्वालीफाई नहीं करना पड़ता, बल्कि इंटरव्यू के लिए भी दिमाग शार्प रखना पड़ता है. जिसके लिए कैंडिडेट्स खूब मेहनत करते हैं. इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यूअर कभी-कभी ऐसे ट्रिकी सवाल पूछ लेते हैं, जिसका जवाब देना काफी मुश्किल हो जाता है. इंटरव्यूअर पैनल किसी भी क्षेत्र से कैसा भी सवाल पूछ लेते हैं. जिससे वे कैंडिडेट के प्रेजेंस ऑफ माइंड और पर्सनैलिटी को समझ सके. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, ऐसे ही कुछ बेमिसाल सवाल. थोड़ी देर पहले सवाल का जवाब सोचिएगा, उसके बाद हमारे दिए जवाब को पढ़िएगा. देखें क्या आप ये प्रश्न हल कर पाते हैं या नहीं.
यूपी के इस जिले में उगाई जाती है सबसे लंबी मूली! 6 फीट लंबी, 2.5 इंच मोटी
Q 1. रस्किन बॉन्ड को प्लेन से बिना पैराशूट के बाहर फेंक दिया गया, वे बच गए. कैसे?
A. वे बच गए क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर था.
Q 2. एक बिल्ली के तीन बच्चे थे, जनवरी, मार्च और मई. उनकी मां का नाम क्या था?
A. जैसा कि सवाल में ही साफ है उनकी मां का नाम ‘क्या’ था.
Q 3. बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में है?
A. बे ऑफ बंगाल लिक्विड स्टेट में है.
आज भी जिंदा हैं अश्वत्थामा! यूपी के इस मंदिर पर रोज चढ़ाते हैं सफेद फूल
Q 4. दो जुड़वा बच्चे मई में पैदा हुए. लेकिन उनका जन्मदिन जून में है. यह कैसे हो सकता है?
A. ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि मई एक जगह का नाम है.
Q 5. कॉफी मंगाकर उम्मीदवार के सामने रखी गई और उससे पूछा गया व्हॉट इज़ बिफोर यू?
A. कैंडिडेट ने जवाब दिया T comes before U.
Q 6. किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है ?
A. हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus)
किसान महापंचायत के दौरान मंच टूटा, धड़ाम से गिरे राकेश टिकैत, बाल-बाल बचे
Q 7. वह कौन सा जीव है जिसका सिर काट देने के बाद भी वह कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
A. कॉकरोच
Q 8. विश्व में ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं है?
सिंगापुर
Q9. इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
A. उम्र हमेशा बढ़ती रहती है.
Farmer Protest: सरकार के समर्थन में उतरे अक्षय कुमार, विदेश मंत्रालय ने लगाई मिया खलीफा की क्लास
Q 10. वह क्या है जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
A.ऑक्सीजन बाहर फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से.
Q 11. किस देश में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है?
A. नॉर्थ कोरिया में नीली जींस पहनने पर पाबंदी है.
VIDEO: एक विवाह ऐसा भी; बैंड-बाजा-बारात के साथ पहुंचा बछड़ा, लाइफ पाटर्नर बनीं मिस बछिया
WATCH LIVE TV