श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- अब बंदिशों में नहीं हर्षोल्लास से मनते हैं पर्व
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand975993

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- अब बंदिशों में नहीं हर्षोल्लास से मनते हैं पर्व

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले आपके पर्व-त्योहारों में सरकारें उदासीन रहती थीं. बधाई देने के लिए न तो कोई मुख्यमंत्री आता था, न तो मंत्री आता था. पर्व त्योहारों में बंदिशे लगती थीं. अब हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है.

श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, कहा- अब बंदिशों में नहीं हर्षोल्लास से मनते हैं पर्व

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर सोमवार को मथुरा में थे. यहां वह बतौर मुख्यमंत्री जन्माष्टमी आयोजन में पहली बार शामिल हुए. संतों ने वृंदावन में वैष्णव कुंभ मेला व कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक को भव्यता से आयोजित कराने के लिए मुख्यमंत्री को सम्मान पत्र देकर आभार जताया. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी ने सभी को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं. 

अब हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं पर्व- सीएम योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले आपके पर्व-त्योहारों में सरकारें उदासीन रहती थीं. बधाई देने के लिए न तो कोई मुख्यमंत्री आता था, न तो मंत्री आता था. पर्व त्योहारों में बंदिशे लगती थीं, अलर्ट जारी होता था कि रात 12 बजे बाद कोई भी कार्यक्रम नहीं करेंगे. अब तो ऐसी कोई बंदिश नहीं हैं. अब तो हर्षोल्लास के साथ पर्व मनाया जाता है...ये है परिवर्तन.

मंदिर जाने में संकोच करने वाले कह रहे राम-कृष्ण हमारे- सीएम योगी
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश को नई दिशा दी है. सैकड़ों वर्षो से दबी भावनाएं,आस्था के केंद्र नए रूप में सामने आ रहे हैं. आज़ादी के बाद पहली बार राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने अयोध्या में रामलला के दर्शन किये. इससे पहले की सरकारों में भय था कि साम्प्रदायिकता का लेवल न लग जाये, अब नया भारत अंगड़ाई ले रहा है. जो लोग पहले मंदिर जाने में संकोच करते थे वो लोग कह रहे हैं राम हमारे भी हैं, कृष्ण हमारे भी हैं. 

सांस्कृतिक धरोहरों को पुनर्जीवित करने का कर रहे काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना ने पिछले डेढ़ साल में देश दुनिया मे जो कोहराम मचाया है, उससे हम प्रभावित हुए हैं. लेकिन इस वर्ष अभी नियंत्रण में है. हम बांके बिहारी से प्रार्थना करते हैं, जैसे उन्होंने राक्षसों का संहार किया उसी तरह इस कोरोना महामारी रूपी राक्षस का संहार करें. उन्होंने कहा, ' पहले की सरकारों में साम्प्रदायिक समझ कर इससे दूर रहते थे,आज हम सांस्कृतिक धार्मिक धरोहरों को जिंदा कर रहे हैं. ये है नया भारत.'

बृज क्षेत्र के तीर्थस्थल पर मधपान बंद करने की संतों की मांग
सीएम ने कहा कि यहां के पूज्य संतो का आशीर्वाद है कि पहले इसे नगर निगम घोषित किया. साथ ही यहां के 7 धार्मिक स्थलों को भी पर्यटन स्थल घोषित किया है. संतों ने बृज क्षेत्र में घोषित 7 तीर्थ स्थल वृंदावन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल, बल्देव, गोवर्द्धन व महावन में मधपान बंद करने के लिए कहा है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन से कहा कि वह ऐसी योजना बनाएं की इस काम को करने वाले उजडें भी न और उनका पुनर्स्थापन भी हो जाए.

WATCH LIVE TV

 

Trending news