Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के छावनी क्षेत्र में हुआ श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी का भव्य प्रवेश, सबसे पहले दिखी नारी शक्ति की झलक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2584061

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के छावनी क्षेत्र में हुआ श्री पंचायती अखाड़ा महा निर्वाणी का भव्य प्रवेश, सबसे पहले दिखी नारी शक्ति की झलक

Kumbh Mela 2025 Highlightsप्रयागराज महाकुंभ में  महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश आज है. हजारों साधु संत छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से रूस का नागरिक पकड़ा गया है.  वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रह रहा था. प्रयागराज महाकुंभ बनेगा घर वापसी का मार्ग बनेगा. हजारों लोग अखाड़ा परिषद के जरिए करेंगे घर वापसी.

 

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog
Maha Kumbh Mela 2025 Highlights: आज प्रयागराज महाकुंभ में  महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश है. हजारों साधु संत छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल. प्रप्रयागराज महाकुंभ बनेगा घर वापसी का मार्ग बनेगा. हजारों लोग अखाड़ा परिषद के जरिए करेंगे घर वापसी. महाकुंभ क्षेत्र से रूस का नागरिक पकड़ा गया है. अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में रह रहा था रूसी नागरिक. वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रह रहा था. सनातन को जगाने के लिए सनातन की जमात तैयार. मुस्लिमों की जमात के जवाब में संतों की जमात सनातन को बचाने के लिए उतरेगी.
 
उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के पल-पल के अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.  zeeupuk वेबसाइट पर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, कानपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, प्रयागराज,  वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल अपडेट यहां है.  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा.  
 
 
02 January 2025
18:30 PM
17:37 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम तट पर महाकुंभ की पौराणिक रहस्यगाथा. धर्म, विज्ञान और आध्यात्मिक पुराण

महाकुंभ का आयोजन वैदिक काल से लेकर अब तक एक दिव्य मानव मेला बन चुका है. इसके द्वारा चारों युगों का पुण्य प्राप्त होता है, जो आत्मा को शुद्ध करता है. 2025 के महाकुंभ में श्रद्धालुओं को धर्म, विज्ञान और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम अनुभव होगा, जो उन्हें चारों युगों का पुण्य प्रदान करेगा. 

17:09 PM

Mahakumbh Live Updates: आदि शंकराचार्य ने बनाई नागाओं की फौज: धर्म की रक्षा का संकल्प

आदि शंकराचार्य ने भारतीय सनातन धर्म की रक्षा के लिए नागा साधुओं की फौज बनाई. इन साधुओं को 'दार्शनिक सैनिक' कहा गया, जो न केवल शास्त्रों के ज्ञाता थे, बल्कि धर्म की रक्षा के लिए हर प्रकार का बलिदान देने के लिए तैयार रहते थे. उनका संकल्प था कि वे धर्म को हर खतरे से बचाएंगे. अटल अखाड़े के नागा साधु अपने रक्त से विरक्त होकर सन्यास के बाद महा बलिदानी बने. ये अखाड़े आज भी अपनी युद्धकला और आस्था के प्रतीक हैं, जो धर्म की रक्षा में अनवरत संलग्न हैं.

16:44 PM

Mahakumbh Live Updates: पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का महाकुंभ आयोजन पर संबोधन

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महाकुंभ के आयोजन पर चर्चा करते हुए बताया कि यह आयोजन दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस बार 40 से 50 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, और इसके लिए सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ की जा रही हैं. मंत्री ने बताया कि इस आयोजन में सुरक्षा, ठहरने, खानपान और आवागमन की पूरी व्यवस्था की जाएगी. इसके साथ ही अत्याधुनिक तकनीक, जैसे AI और मल्टीलेयर सुरक्षा व्यवस्था, का उपयोग किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को एक सुखद और सुरक्षित अनुभव मिल सके.

16:09 PM

Mahakumbh Live Updates: ओवैसी का धमकीबाजों से कनेक्शन? कंप्यूटर बाबा ने की जांच की मांग

प्रयागराज महाकुंभ को धमकी देने वालों पर कंप्यूटर बाबा ने बड़ा आरोप लगाते हुए ओवैसी और उनके स्टाफ की जांच की मांग की है. बाबा का दावा है कि खालिस्तान पन्नू और नसर पठान से ओवैसी के कनेक्शन हैं। उनका कहना है कि योगी की छवि खराब करने की साजिश रची जा रही है. 

15:54 PM

Mahakumbh Updates: महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े के साधु-संतों का लाव-लश्कर के साथ नगर प्रवेश

महाकुंभ में महानिर्वाणी अखाड़े का नगर प्रवेश ढोल-नगाड़ों और भव्य शोभायात्रा के साथ हुआ. साधु-संतों और अखाड़े के सदस्यों ने पारंपरिक वेशभूषा में नगरवासियों को दिव्यता का अनुभव कराया. भस्म की होली, शंखनाद और मंत्रोच्चारण ने इस आयोजन को और अद्भुत बना दिया.  

15:46 PM

Mahakumbh Live Updates: महंत नरेंद्र गिरी मौत के मामले में साजिश का आरोप 

स्वामी आनंद गिरी के पिता रामेश्वर लाल और भाई शंकर लाल ने प्रेसवार्ता में महंत नरेंद्र गिरी मौत मामले में साजिश का आरोप लगाया. उन्होंने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी पर आनंद गिरी को फंसाने की साजिश का बड़ा दावा किया. 

15:40 PM

Mahakumbh Live Updates: महाकुंभ में भव्य पेशवाई, नर-पिशाचों के करतब ने मोहा मन

श्री पंचायत महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई में कलाकारों ने नर-पिशाच रूप में तांडव कर भस्म की होली खेली. बच्चों को यह दृश्य डराने वाला लगा, जबकि दर्शकों को बेहद आकर्षक. महाकुंभ में हजारों लोग धर्म और परंपरा के साथ घर वापसी करेंगे. 

14:02 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: श्री पंचायत महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई
श्री पंचायत महानिर्वाणी अखाड़े की पेशवाई निकाली गई. एक हजार से अधिक साधु-संत हाथी-घोड़े व रथ पर सवार होकर पेशवाई निकाली गई. जिनके बीच कलाकारों ने शिव बराती के रूप में नर-पिशाच बने तांडव किया. बक्शी पुलिस चौकी के सामने नर पिशाचों ने तांडव किया.

13:14 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कुंभ को लेकर रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हो रहे हैं. रिंग रेल ट्रेन का पहली बार संचालन किया जाएगा. 26 विशेष ट्रेनें मौनी अमावस्या के लिए संचालित की जाएंगी. आश्रय केंद्रों में कलर कोडिंग की सुविधाएं होंगी.

12:42 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: अखाड़ा नगर
अखाड़ों के लिए त्रिवेणी मार्ग पर अखाड़ा नगर बसाया गया है. 

 

11:45 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बाल संन्यासी
महाकुंभ महाकुंभ में इस बार वैदिक मंत्रोच्चार करने के लिए परमानंद आश्रम से पीताम्बर ओढ़े हुए हाथों में हिन्दू राष्ट्र के लिए ध्वज उठाये बाल पुरोहितों और बाल सन्यासियों के साथ बातचीत मंत्रोच्चार के साथ.

 

11:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates:  पुराने सनातनियों की होगी घर वापसी
महाकुंभ क्षेत्र में पहुंचे साधु संत भी वर्षों पुराने सनातनियों की घर वापसी कराएंगे. बाकायदा यम नियम, पंच गव्य और राजशी स्नान के जरिए घर वापसी कराई जाएगी. एक अनुमान के मुताबिक करीब 20 से अधिक लोगों की महाकुंभ में सनातन धर्म में वापसी कराई जाएगी.

 

11:03 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वीरांगना वाहिनी पहुंची महाकुंभ
महाकुंभ में इस बार राजस्थान से वीरांगना वाहिनी भी आई है. खास बात ये है कि राजस्थान से आई हुई ये लड़कियों की वाहिनी शौर्य को बताने के लिए कुम्भ नगरी में आयी हैं. इनमें 10 साल से लेकर 21 साल तक कि लड़कियां शामिल हैं.

 

10:38 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: संगमनगरी में उमड़ेगा आस्था का जनसैलाब
संगम की रेती पर तंबुओं का शहर सज चुका है. 13 जनवरी से आस्था का जनसैलाब त्रिवेणी की पावन धरा पर उमड़ने वाला है. 

 

10:10 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: उज्जैन में कब लगता है कुंभ  

प्रयागराज : उज्जैन में लगने वाला कुंभ मेले को सिंहस्थ मेला भी कहा जाता है, क्योंकि जब बृहस्पति ग्रह सिंह राशि में हों और सूर्य मेष राशि में हों तो कुंभ मेला का आयोजन उज्जैन में किया जाता है. ग्रहों की इन्हीं स्थिति के कारण के सिंहस्थ मेला कहते हैं. आखिरी बार साल 2016 में उज्जैन में कुंभ मेला लगा था और अगली बार ग्रहों की ये स्थिति साल 2028 में बनने जा रही है.

 

10:03 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: नासिक में कब लगता है कुंभ मेला 

प्रयागराज : वैदिक पंचांग के अनुसार, जब गुरु सिंह राशि में गोचर करते हैं तब नासिक में कुंभ मेला आयोजित होता है. आखिरी बार साल 2015 में नासिक में ये मेला लगा था. अगली बार साल 2027 में कुंभ नासिक के त्र्यंबकेश्वर में लगेगा. 

 

09:44 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज में ही क्‍यों लगता है महाकुंभ

प्रयागराज : हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक, जब सूर्य मकर राशि में और गुरु वृष राशि में होता है तो कुंभ मेला प्रयागराज में आयोजित होता है. इस बार ग्रहों की यही स्थिति बन रही है. इसके अलावा ये 12 साल बाद आने वाला महाकुंभ भी है. 

09:42 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सिंहासन का महत्‍व

प्रयागराज : अखाड़े के नगर प्रवेश के वक्त अलग-अलग रथ पर अलग-अलग तरीके के सिंहासन रखे जाते हैं. इनकी मान्यताएं बहुत होती हैं. कोई छतरी वाले सिंहासन के नीचे बैठता है तो कोई सिंह सिंहासन पर बैठता है तो कोई ओम सिंहासन पर बैठता है. 

 

09:40 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 13 जनवरी को कितने बजे तक रहेगा शुभ संयोग 

प्रयागराज : रवि योग महाकुंभ के पहले दिन सुबह 07 बजकर 15 मिनट से सुबह 10:38 बजे तक रहेगा. हिंदू धर्म में रवि योग को अत्‍यंत शुभ फलदायी माना गया है. 

09:38 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में पहले दिन बन रहा रवि संयोग

प्रयागराज : प्रयागराज महाकुंभ जिस दिन से शुरू हो रहा है, उस दिन रवि योग शुभ संयोग बन रहा है. ऐसे में शुभ संयोग में स्‍नान और दान का महत्‍व बढ़ रहा है. 

 

09:31 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: इस बार महाकुंभ में बन रहे शुभ संयोग 

प्रयागराज : महाकुंभ मेले की शुरुआत 13 जनवरी से हो रही है. इस दिन पौष पूर्णिमा है. अगले दिन मकर संक्रांति पड़ रही है. इस बार महाकुंभ में शुभ संयोग भी बन रहा है. 

 

09:02 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: शैव संन्यासी संप्रदाय के 7 अखाड़े होते है
1. श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी- दारागंज प्रयाग (उत्तर प्रदेश).
2. श्री पंच अटल अखाड़ा- चैक हनुमान, वाराणसी (उत्तर प्रदेश).
3. श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी- दारागंज, प्रयाग (उत्तर प्रदेश).
4. श्री तपोनिधि आनंद अखाड़ा पंचायती - त्रंब्यकेश्वर, नासिक (महाराष्ट्र).
5. श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा- बाबा हनुमान घाट, वाराणसी (उत्तर प्रदेश).
6. श्री पंचदशनाम आवाहन अखाड़ा- दशाश्वमेघ घाट, वाराणसी (उत्तर प्रदेश).
7. श्री पंचदशनाम पंच अग्नि अखाड़ा- गिरीनगर, भवनाथ, जूनागढ़ (गुजरात).
08:28 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज: अखाड़ों का इतिहास पुराना और रोचक है. यह साधुओं का दल है जिसके सदस्य शस्त्र विद्या में पारंगत होता है. इसके साथ ही उनके पास शास्त्रों का ज्ञान भी होता है. अखाड़ों का स्वतंत्रता संघर्ष में भी अहम भूमिका रही. शास्त्र से न मानने वालों को इन अखाड़ों के साधु संत शस्त्र से मनाते हैं और इसी उद्देश्य के साथ अखाड़ों का जन्म हुआ. हालांकि आज अखाड़े अपने शुरुआती सैन्य चरित्र में नहीं है, आजादी के बाद इसका त्याग कर दिया. शैव, वैष्णव और उदासीन पंथ के संन्यासियों के मान्यता प्राप्त कुल 13 अखाड़े हैं.कुंभ या अर्धकुंभ में साधु-संतों के कुल 13 अखाड़ों द्वारा भाग लिया जाता है. इन अखाड़ों की प्राचीन काल से ही स्नान पर्व की परंपरा चली आ रही है.
08:27 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेंगी ये सुविधाएं 

बता दें कि पिछले साल 2019 के कुंभ में करीब 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे. इस बार महाकुंभ में करीब 40 से 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने के आसार हैं. ऐसे में प्रयाग जंक्शन, फाफामऊ और प्रयागघाट संगम स्टेशनों पर यात्रियों की सुविधा के लिए सहयोग काउंटर, खोया पाया काउंटर, एटीवीएम, फूड प्लाजा, रिफ्रेशमेंट रूम, डिजिटल लॉकर और क्लॉक रूम, मोबाइल चार्जिंग कियॉस्क, एटीएम, एसी वेटिंग रूम, बेबी फिडिंग रूम समेत कई व्‍यवस्‍थाएं की गई है. 

08:23 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: लखनऊ मेल और प्रयागराज एक्‍सप्रेस में बढ़ेंगे कोच 
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के डीआरएम एसएम शर्मा ने बताया कि लखनऊ मेल कई साल से लखनऊ जंक्शन से चल रही थी. तब इसमें 22 कोच थे. लखनऊ जंक्‍शन का प्‍लेटफॉर्म छोटा है. अब इसमें 23 कोच कर चारबाग स्‍टेशन से चलाया जा रहा है. जल्द ही एक और कोच बढ़ाया जाएगा. इसके बाद इसमें कोचों की संख्‍या 24 हो जाएगी. हालांकि, यात्रियों की डिमांड के हिसाब से तय किया जाएगा कि ट्रेनों में आरक्षित कोच लगाया जाए या जनरल. इसी तरह प्रयागराज एक्सप्रेस में भी एक कोच बढ़ाया जाएगा. 

 

08:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से पहले रेलवे का फैसला 
भारतीय रेलवे के मुताबिक, दिल्‍ली से प्रयागराज तक चलने वाली प्रयागराज एक्‍सप्रेस और लखनऊ मेल में जल्‍द ही एक-एक कोच और बढ़ाए जाएंगे. दरअसल, कुछ स्‍टेशनों पर प्‍लेटफॉर्म की लंबाई छोटी थी, ऐसे में इन ट्रेनों में 23 कोच थे. अब प्‍लेटफॉर्म की लंबाई बढ़ा ली गई है. ऐसे में इन ट्रेनों में 24 कोच कर दिए जाएंगे. 24 कोच लगाने की रेलवे से भी मंजूरी मिल गई है. माना जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ शुरू होने से पहले कोचों की संख्‍या बढ़ जाएगी.

 

08:21 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन को जगाने के लिए सनातन की जमात तैयार
अग्नि अखाड़ा कई साधु संतों ,नागा हिन्दू धर्मगुरुओं के साथ मिल कर  बना रहा टीम 
एक रहेंगे तो बचे रहेंगे के सिध्दांत पर करेगी सनातन की जमात काम 
अग्नि अखाड़ा के सचिव का बयान 
शस्त्र उठाने के लिए हम सबसे पहले तैयारी कर चुके हैं. हम सनातन की फौज है,बक्शे नही जाएंगे विधर्मी
 सनातन की जमात में धर्मगुरु होंगे 

 

08:16 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सनातन को जगाने के लिए सनातन की जमात तैयार
मुस्लिमो की जमात के जवाब में संतों की जमात सनातन को बचाने के लिए उतरेगी
सनातन के इतिहास जो दबा दिए गए उनको बताएगी सनातन की जमात 
सनातन की जमात का मानना की विधर्मीयो ने इतिहास दबा दिए 
कुम्भ में चल रही सनातन की जमात की जोर शोर से तैयारी 
सनातन की जमात के लिए कई टीम बना दी गयी हैं.

08:13 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में पहुंचना आसान होगा
भारतीय रेलवे ने प्रयागराज आने वाली प्रमुख ट्रेनों में कोच बढ़ाने जा रही है. इसमें प्रयागराज एक्‍सप्रेस और लखनऊ मेल जैसी ट्रेनें शामिल हैं. इसके बाद कानपुर-दिल्‍ली रूट से आने वाले श्रद्धालु प्रयागराज एक्‍सप्रेस ट्रेन से आसानी से संगमनगरी पहुंच सकेंगे. वहीं, लखनऊ की तरफ से आने वाले श्रद्धालु लखनऊ मेल से प्रयागराज आ सकेंगे. 

 

08:12 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ में  महानिर्वाणी अखाड़े का छावनी प्रवेश
दारागंज स्थित मठ से महाकुंभ के लिए निकलेगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा
हजारों साधु संत छावनी प्रवेश शोभायात्रा में होंगे शामिल,
सुबह 11 बजे से निकलेगी छावनी प्रवेश शोभायात्रा,
महाकुंभ के अखाड़ा मार्ग स्थित शिविर पहुंचेगी शोभायात्रा।

 

08:08 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कुंभ में फसल का बांटेंगे प्रसाद
बाबा की योजना है कि इस जौ को मौनी अमावस्या पर भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में बांटेंगे. बाबा मानते हैं कि इस प्रसाद को ग्रहण करने वाला धन्य हो जाएगा. बाबा इस तरह लोगों तक संदेश पहुंचाते हैं कि अपनी पृथ्वी को बचाने के लिए हमें हर तरह के संभव प्रयास करने चाहिए. बाबा के मुताबिक "हरियाली जीवन है, इसे बचाने के लिए हमें हर तरह के प्रयास करने चाहिए. बाबा कहते हैं कि पेड़-पौधे न सिर्फ हमारे जीवन के लिए आवश्यक हैं बल्कि पूरी पृथ्वी के लिए महत्वपूर्ण हैं. 

 

08:07 AM

Kumbh Mela 2025 Live Updates: Prayagraj News: प्रयागराज में महाकुंभ का भव्य आयोजन किया जा रहा है. इस शुभ बेला में एक नाम काफी सुर्खियों में है. ये नाम है बाबा अमरजीत जिन्हें लोग "अनाज बाबा" भी कहते हैं. उनका हठयोगा ऐसा वैसा नहीं है बल्कि हठयोगा का एक विशिष्ट उदाहरण है. सिर पर उगाई गई फसल उन्हें अद्वितीय हठयोगी बनाता है. सोनभद्र के मारकुंडी के रहने वाले बाबा अमरजीत अपने सिर पर चना, गेहूं, बाजरा जैसे कई अनाज पिछले 14 वर्षों से उगाए जा रहे हैं. इसके पीछे उनका लक्ष्य हठयोग दिखाना नहीं है बल्कि पर्यावरण संरक्षण के महत्व को लेकर जन जन को जागरूक करा है.

 

07:37 AM
Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ बनेगा घर वापसी का मार्ग
हजारों लोग अखाड़ा परिषद के जरिए करेंगे घर वापसी, पूर्वजों की गलती को सुधारकर सनातन में वापसी करेगी नई पीढ़ी, वर्षों पहले ईसाई और मुस्लिम बने हजारों लोग हिंदू धर्म में करेंगे वापसी, गायत्री मंत्र और पंच गव्य से कराया जाएगा शुद्धिकरण, संगम स्नान के बाद होगी हिंदू धर्म में वापसी, अखाड़ा परिषद का दावा देश के कई राज्यों से लोग हिंदू धर्म में करेंगे वापसी
07:16 AM

कब हुई थी महानिर्वाणी अखाड़ा की स्थापना

पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा ( प्रयागराज) की स्थापना विक्रम संवत् 805 में की गई थी. इस अखाड़े की स्थापना अटल अखाड़े से जुड़े 8 संतों ने मिलकर की थी. ऐसा कहा जाता है कि इस अखाड़े के इष्ट देव कपिल भगवान हैं.वहीं ये अखाड़ा गडकुंडा के सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में गठित किया गया था. ये मंदिर बिहार के हजरीबाग जिले के गडकुंडा में स्थित है. प्रयागराज आने के बाद इसे श्री पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा नाम दिया गया. जिसके बाद इसमें अटल अखाड़े के कई साधु-संत शामिल हो गए और फिर इस अखाड़े को शक्ति के रूप में दो भाले दिए गए.

07:04 AM
Gorakhpur News LIVE: सीएम योगी दो दिवसीय गोरखपुर दौरा 
दोपहर बाद सीएम योगी जनता इंटर कॉलेज चरगांवा पहुंचेंगे. 1533 करोड़ के विकास कार्यों का न्यू ईयर गिफ्ट देंगे। 1478.82 करोड़ और 53.73 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। राजकीय कृषि विद्यालय और छात्रावास का लोकार्पण करेंगे.
07:03 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ क्षेत्र से पकड़ा गया रूस का नागरिक
अवैध तरीके से मेला क्षेत्र में रह रहा था रूसी नागरिक. वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी यहां रह रहा था, जांच पड़ताल के दौरान पकड़ में आया रूसी नागरिक, इमिग्रेशन ब्यूरो दिल्ली को सौंपा गया रूसी नागरिक, पकड़ में आए रूसी नागरिक ने अपना नाम आंद्रे पॉफ़कॉप बताया है, सेक्टर 15 में जांच पड़ताल के दौरान पकड़ में आया रूसी नागरिक.

Trending news