लखनऊ: आज के समय में हमारे लिए आधार कार्ड (aadhar card) और बैंक अकाउंट (bank account) दोनों ही बेहद जरूरी हैं. इसलिए हाल ही में केंद्र सरकार ने सभी बैंकों से सभी अकाउंट्स को आधार कार्ड नंबर से लिंक करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद से इसकी शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में सवाल यह उठता है कि आपका आधार आपके बैंक अकाउंट से लिंक है या नहीं. अगर आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहीं है तो इससे जुड़ी जरूरी जानकारी आपको इस खबर में मिलेगी, जिससे आपको आसानी होगी और आप घर बैठे ही इस बात का पता भी लगा सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नहीं लगाने पड़ेंगे RTO के चक्कर, घर बैठे ही एक क्लिक पर बनवा सकेंगे लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस


इसलिए जरूरी है बैंक अकाउंट नंबर से आधार नंबर लिंक होना 
दरअसल, आजकल आधार कार्ड की जरूरत सरकारी और गैर सरकारी के लगभग सभी काम में पड़ती है. चाहे LPG सब्सिडी हो या पेंशन, सरकारी योजना के लाभ से मिलने वाली राशि आजकल सीधे आपके बैंक अकाउंट में आती है.  इन सुविधाओं का लाभ लेने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होना जरूरी है. 


JEECUP 2021: यूपी पालीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा की जारी हुई एग्जाम डेट, जानें कब से शुरू होंगे आवेदन 


ऐसे कर सकते हैं पता 
1. सबसे पहले यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया uidai.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं. 
2. आधार सेवा यानी Aadhaar Services वाले ऑप्शन पर जाएं. यहां आपको ''आधार और बैंक खाता लिंकिंग स्थिति की जांच करें'' (Check Aadhaar & Bank Account Linking Status) दिखेगा. इस पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा. 
3. पेज खुलते ही आपसे आपका 12 नंबर की संख्या वाला आधार नंबर मांगा जाएगा. जैसे ही आप यहां अपना आधार नंबर डालेंगे, आपको एक सिक्योरिटी कोड (Security code) मिलेगा. यह सिक्योरिटी कोड डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी (OTP) आएगा. 
4. ओटीपी डालते ही आपको एक लिंक दिखेगी, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. अगर आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक होगा तो आपको एक मैसेज दिखेगा. जिसमें लिखा होगा "बधाई हो! आपका बैंक आधार मैपिंग हो चुका है (Congratulations! Your Bank Aadhaar Mapping has been done )''.


UP Anganwadi Recruitment: यूपी आंगनवाड़ी में 50 हजार से ज्यादा पद खाली, जानें योग्यता व मेरिट से जुड़ी डिटेल


इसके अलावा अगर आपका बैंक अकाउंट आधार नंबर से लिंक नहीं है तो आप संबंधित बैंक में जाकर अपने आधार नंबर को बैंक अकाउंट नंबर से लिंक करा सकते हैं. 


WATCH LIVE TV