साथ जीने-मरने के लिए खाई कसमें, घरवालों ने अलग तय की शादी फिर जोड़े ने दे दी जान
अमित के परिजनों ने दूसरी लड़की के साथ उसकी शादी तय कर दी थी.
Trending Photos
)
नोएडा: लिव-इन पार्टनर की आत्महत्या से आहत एक युवती ने गुरुवार की दोपहर कथित रूप से खुदकुशी कर ली. ग्रेटर नोएडा के पुलिस उपाधीक्षक निशांक शर्मा ने बताया कि सूरजपुर कस्बा निवासी निशा (24) ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि जांच के दौरान यह बात सामने आयी है कि युवती अपने दोस्त अमित के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी.
अमित के परिजनों ने दूसरी लड़की के साथ उसकी शादी तय कर दी थी. उन्होंने बताया कि परिवार वालों ने अमित को दो दिन पहले बुलंदशहर बुलाया था.
वहां जाते समय अमित ने ककोड़ थाना क्षेत्र में जहर खा लिया और उसका पूरा वीडियो अपनी प्रेमिका और अपने घर वालों को भेज दिया. उन्होंने बताया कि अमित को गंभीर हालत में ग्रेटर नोएडा के शारदा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. शर्मा ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि निशा ने अपने प्रेमी की मौत से आहत होकर आत्महत्या की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.