Haldwani Violence Live: हल्द्वानी हिंसा पर डीएम वंदना सिंह ने पूरी साजिश का खुलासा किया. बनभूलपुरा थाने को आग के हवाले किया गया. करीब 250 लोग घायल हुए हैं. दो की मौत हुई है. नगर निगम की जेसीबी भी उपद्रवियों ने तोड़ डाली. नगर निगम और स्थानीय पुलिस की कई गाड़ियां जला दी गईं.
Trending Photos
Violence in Haldwani: उत्तराखंड में हल्द्वानी में हुई हिंसा पर नैनीताल डीएम वंदना सिंह ने शुक्रवार सुबह प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि सुनियोजित साजिश के तहत छतों पर पत्थर जुटाए गए थे. हथियार जमा किए गए थे. कथित मदरसे और नमाज स्थल को बचाने का प्रयास नहीं था. वो सिर्फ पुलिस प्रशासन पर हमला करना चाहते थे. पुलिसकर्मियों को जिंदा जलाने की कोशिश की गई.हल्द्वानी हिंसा (Haldwani Violence) के बनभूलपुरा क्षेत्र में गुरुवार देखते ही देखते बवाल मच गया था. मलिक के बगीचे में अवैध मदरसे और नमाज स्थल को हटाने के लिए नगर टीम पहुंची थी. इस पर स्थानीय लोगों ने पथराव करना शरू कर दिया. देर शाम तक उपद्रवियों ने बनभूलपुरा थाने में भी आग लगा दी. वहीं आगजनी की घटना के बीच पुलिस को उपद्रवियों को भगाने के लिए पैर में गोली मारने के आदेश भी जारी हो गए. इसी बीच फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है.