काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी ने देव दीपावली का पहला दीपक भी जलाया.
Trending Photos
पीएम मोदी सारनाथ पहुंच चुके हैं. यहां वो लाइट एंड साउंड शो का लुत्फ उठा रहे हैं. उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद हैं. इस साउंड शो में अमिताभ बच्चन ने आवाज दी है.
पीएम मोदी अलकनंदा क्रूज पर सवार होकर सारनाथ की तरफ बढ़ रहे हैं. यहां वो लेजर और लाइट शो देखेंगे. इस दौरान वह लोगों का अभिवादन भी स्वीकार करते जा रहे हैं.
पीएम ने कहा कि काशी सबको, पूरे विश्व को प्रकाश देने वाली है. पथ प्रदर्शन करने वाली है. हर युग में काशी के इस प्रकाश से किसी ने किसी महापुरुष की तपस्या जुड़ जाती है और काशी दुनिया को रास्ता दिखाती है. उन्होंने कहा कि काशी की ये भावना, देव दीपावली की परंपरा का ये पक्ष भावुक कर जाता है. इस मौके पर पीएम मोदी ने पंजाब के किसानों को गुरु नानक की सीख की याद दिलाई. पीएम ने कहा कि आज हम रिफॉर्म्स की बात करते हैं, लेकिन समाज और व्यवस्था में रिफॉर्म्स के बहुत बड़े प्रतीक तो स्वयं गुरु नानक देव जी ही थे. हमने ये भी देखा है कि जब समाज, राष्ट्रहित में बदलाव होते हैं, तो जाने-अनजाने विरोध के स्वर जरूर उठते हैं, लेकिन जब उन सुधारों की सार्थकता सामने आने लगती है तो सबकुछ ठीक हो जाता है. यही सीख हमें गुरुनानक देवजी के जीवन से मिलती है.
विपक्ष हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि हमारे लिए विरासत का मतलब है देश की धरोहर. जबकि कुछ लोगों के लिए विरासत का मतलब होता है, अपना परिवार और अपने परिवार का नाम. हमारे लिए विरासत का मतलब है हमारी संस्कृति, हमारी आस्था. उनके लिए विरासत का मतलब है अपनी प्रतिमाएं, अपने परिवार की तस्वीरें. पीएम मोदी ने कहा कि काशी की विरासत लौट रही है. काशी आज चंद्रमा की तरह चमक रही है. हमारी विरासत वापस लौट रही है.
राजघाट से PM मोदी ने कहा कि आज मां गंगा के सानिध्य में काशी प्रकाश का उत्सव मना रही है. मुझे भी महादेव के आशीर्वाद से इस प्रकाश गंगा में डुबकी लगाने का सौभाग्य मिल रहा है. काशी के लिए एक और भी विशेष अवसर है. कल मन की बात में भी मैंने इसका जिक्र किया था. 100 साल से भी पहले माता अन्नपूर्णा की जो मूर्ति काशी से चोरी हो गई थी, वो फिर वापस आ रही है. माता अन्नपूर्णा एक बार फिर अपने घर लौटकर वापस आ रही हैं. हमारे देवी देवताओं की ये प्राचीन मूर्तियां, हमारी आस्था के प्रतीक के साथ ही हमारी अमूल्य विरासत भी हैं. ये बात सही है कि इतना प्रयास अगर पहले किया गया होता, तो ऐसी कितनी ही मूर्तियां, देश को काफी पहले वापस मिल जातीं, लेकिन कुछ लोगों की सोच अलग रही है. कुछ लोगों के लिए परिवार पहले था.
पीएम मोदी का संबोधन शुरू, सुनिए क्या कह रहे हैं...
PM Shri @narendramodi takes part in Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi. #DevDeepawaliWithPMModi https://t.co/sI0EJ9Q6yN
— BJP (@BJP4India) November 30, 2020
काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा लेने के बाद पहला दीपक जलाया. इसके साथ ही देव दीपावली महोत्सव की शुरुआत हो गई.
#WATCH | यूपी, वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीप प्रज्ज्वलित कर देव दीपावली महोत्सव का शुभारंभ किया। pic.twitter.com/O1uhMNtVcy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 30, 2020
PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath attend Dev Deepawali Mahotsav in Varanasi pic.twitter.com/ZzcVoZhVgG
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
पीएम मोदी एक बार फिर क्रूज पर सवार हो गए हैं. वह राजघाट के लिए रवाना हो गए है.
देव दीपावली की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे. गंगा नदी के दोनों किनारों पर 15 लाख दीप जलाकर इसे भव्य बनाया जाएगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के बाद पीएम मोदी मंदिर कॉरिडोर प्रोजेक्ट का जायजा ले रहे हैं.
Varanasi: PM Modi and CM Yogi Adityanath visit the site of Kashi Vishwanath Temple Corridor Project pic.twitter.com/pkgMLZlTxT
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
पीएम मोदी और सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंच गए हैं. दोनों बाबा विश्वनाथ की पूजा कर रहे हैं.
Varanasi: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Kashi Vishwanath Temple pic.twitter.com/ZsVvY5LMZL
— ANI UP (@ANINewsUP) November 30, 2020
ललिता घाट पहुंचे पीएम मोदी. यहां वह सीएम योगी के साथ काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे.कॉरिडोर को जल्द पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
पीएम मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. दोनों अलकनंदा क्रूज से ही ललिता घाट की ओर रवाना हो गए हैं.
खंडूरी गांव के बाद पीएम मोदी डोमरी पहुंच गए हैं. यहां से वे क्रूज से ललित घाट जाएंगे. इसके बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का निरीक्षण करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी बाबा विश्वनाथ का दर्शन भी करेंगे.
किसानों की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमने वादा किया था कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुकूल लागत का डेढ़ गुना MSP देंगे. ये वादा सिर्फ कागजों पर ही पूरा नहीं किया गया, बल्कि किसानों के बैंक खाते तक पहुंचाया है. 2014 से पहले के 5 सालों में पहले की सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपए का धान खरीदा था. लेकिन इसके बाद के 5 सालों में 5 लाख करोड़ रुपए धान के MSP के रूप में किसानों तक हमने पहुंचाए हैं. देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों के बैंक खाते में सीधी मदद दी जा रही है. अब तक लगभग 1 लाख करोड़ रुपए किसानों तक पहुंच भी चुका है.
चावल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर से किसानों को कितना लाभ हो रहा है. इसका एक बेहतरीन उदाहरण चंदौली का काला चावल-ब्लैक राइस है.सामान्य चावल जहां 35-40 रुपए किलो के हिसाब से बिकता है, वहीं ये बेहतरीन चावल 300 रुपए तक बिक रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि आज बनारस का लंगड़ा और दशहरी आम लंदन और मिडिल ईस्ट में अपनी खुशबू बिखेर रहा है
हाइवे को लोकार्पण पर उन्होंने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों और इस क्षेत्र के लोगों को होने वाली परेशानियां समाप्त हो जाएंगी
पीएम मोदी ने कहा कि मुझे याद है कि 2013 में मेरी पहली जनसभा इसी मैदान पर हुई थी. तब यहां से गुजरने वाला हाइवे 4 लेन का था. आज बाबा विश्वनाथ के आशीर्वाद से ये 6 लेन का हो गया है.
पीएम मोदी वाराणसी-प्रयागराज 6-लेन हाइवे के चौड़ीकरण का लोकार्पण किया. इसका इंतजार जनता को लंबे समय से था.
पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी पहुंच गए हैं. अब वो खंडूरी गांव जा रहे हैं. यहां वे पूर्वांचल की जनता को 6 लेन की सड़क समर्पित करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देव दीपावली मनाने के लिए वाराणसी पहुंच गए है. पीएम सोमवार शाम को मां गंगा को पहला दीया अर्पित करके देव दीपावाली की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा वे पूर्वांचल की जनता को कई सौगात देंगे.
WATCH LIVE TV