Raksha Bandhan 2024 Live: सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर दी बधाई, यूपी रोडवेज से फ्री में सफर कर सकेंगी महिलाएं

अमितेश पांडेय Mon, 19 Aug 2024-11:26 am,

Uttar Pradesh News Live News Updaets: यूपी की योगी सरकार ने रक्षाबंधन पर फ्री बस सेवा की सौगात दी है. यूपी रोडवेज से महिलाएं आज मुफ्त में सफर कर सकेंगी.

Uttar Pradesh News 19 August 2024 Live Updates: यूपी समेत देशभर में आज रक्षाबंधन का त्‍योहार मनाया जा रहा है. रक्षाबंधन पर महिलाएं यूपी रोडवेज से फ्री में सफर कर सकेंगी. यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रक्षाबंधन की बधाई दी है. उन्‍होंने सोशल मीडिया पर लिखा, भाई-बहन के अगाध स्नेह एवं अटूट विश्वास के प्रतीक महापर्व रक्षाबंधन की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई व अनंत शुभकामनाएं! यह पर्व आप सभी के जीवन में सौभाग्य लाए, समाज में सद्भाव, सौहार्द व सहयोग की भावना और अधिक सशक्त हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है. 


वहीं, आज सावन का आख‍िरी सोमवार भी है. ऐसे में शिव मंदिरों में सुबह से ही भीड़ लगने लगी. प्रयागराज के मनकामेश्‍वर मंदिर में लंबी लाइन देखने को मिली. काशी विश्‍वनाथ मंदिर में कांवड़‍ियों की भीड़ दिखी. zeeupuk वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश की हर खबरों का अपडेट मिलता रहता है. लखनऊ, आगरा, रामपुर कानपुर, मीरजापुर, गाजीपुर, प्रयागराज, बस्ती, वाराणसी से लेकर तमाम शहरों का पल-पल की खबर का अपडेट यहां है. (उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 19 August 2024) उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का अपडेट सबसे पहले यहां जी यूपी-उत्तराखंड पर पर मिलेगा. 

नवीनतम अद्यतन

  • Raksha Bandhan 2024 Live: महिलाओं ने सेना के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया
    महिला कल्याण संस्था की महिलाओं ने सेना के जवानों के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाया। महिलाओं ने कैंट स्थित गोरखा हॉल में मौजूद आर्मी जवानों की कलाई पर राखी बांधकर उनके दीर्घायु की कामना की। जवानों ने महिलाओं को देश व उनकी रक्षा का वचन दिया।

     

  • Raksha Bandhan 2024 Live: सीएम ने मनाया रक्षा बंधन
    उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने परिवार के साथ 'रक्षा बंधन' मनाया.

  • Raksha Bandhan 2024 Live: राखी बांधने के नियम

    धार्मिक मान्यताओं के अनुसार पुरुषों और अविवाहित कन्याओं को दाएं हाथ में रक्षासूत्र बांधना चाहिए वहीं विवाहित स्त्रियों के लिए बाएं हाथ में राखी बांधने का विधान है. भाइयों को राखी बंधवाते समय उस हाथ की मुट्ठी को बंद रखकर दूसरा हाथ सिर पर रखना चाहिए. वास्तु शास्त्र में काले रंग को औपचारिकता, बुराई, नीरसता और नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए इस दिन बहन और भाई दोनों को काले रंग के परिधान पहनने से परहेज करना चाहिए.

  • Raksha Bandhan 2024 Live: रक्षा बंधन पर पीएम मोदी ने दी बधाई
    रक्षा बंधन के मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी. पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "समस्त देशवासियों को भाई-बहन के असीम स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन की ढेरों शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के रिश्तों में नई मिठास और जीवन में सुख, समृद्धि एवं सौभाग्य लेकर आए

     

  • Raksha Bandhan 2024 Live: मायावती ने भी दी शुभकामनाएं 

  • Raksha Bandhan 2024 Live: अयोध्‍या में सरयू किनारे जुटी भीड़ 

  • Raksha Bandhan 2024 Live:  रक्षाबंधन पर बन रहे 6 शुभ संयोग

    इस बार रक्षाबंधन पर 6 शुभ संयोग भी बन रहे हैं. रवि योग सूबह 05:53 से सुबह 08:10 तक, सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 05:53 बजे से सुबह 08:10 बजे तक, शोभन योग सुबह 05:53 से रात तक, राज पंचक योग शाम 07:00 बजे से कल 20 अगस्त सुबह 05:53 तक, अंतिम सावन सोमवार व्रत और सावन पूर्णिमा व्रत, स्नान और दान का संयोग बन रहा है. 

  • Raksha Bandhan 2024 Live: उत्‍तराखंड के सीएम धामी ने भी दी बधाई 

    देहरादून : उत्‍तराखंड की सीएम पुष्‍कर सिंह धामी ने भी रक्षाबंधन पर बधाई दी है. 

  • Raksha Bandhan 2024 Live:  राखी बांधने से पहले जान लें भद्रा काल 

    भद्राकाल - पूर्णिमा तिथि के प्रारंभ के साथ भद्रा की शुरुआत
    भद्राकाल की समाप्ति - 19 अगस्त 2024 को दोपहर 1:30 पर
    भद्रा मुख - 19 अगस्त को प्रातः 10:53 से दोपहर 12:37 तक
    भद्रा पूंछ - 19 अगस्त को प्रातः 09:51 से प्रातः 10:53 तक

  • Raksha Bandhan 2024 Live: यूपी रोडवेज में फ्री बस सेवा का लाभ 

    लखनऊ : रक्षाबंधन को लेकर यूपी रोडवेज में महिलाओं के लिए फ्री बस सेवा की सौगात दी गई है. 

  • Raksha Bandhan 2024 Live: सीएम योगी ने रक्षाबंधन पर दी बधाई 

    लखनऊ : यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन पर बधाई और शुभकामनाएं दी है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link