Akbarpur Lok Sabha Election 2024: कानपुर देहात जिले का मुख्यालय अकबरपुर में है. वर्तमान में अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यहां से भाजपा के देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह सांसद हैं. 2014 के पहले इस सीट पर कभी बसपा का दबदबा रहा करता था.
Trending Photos
Akbarpur Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. यूपी में समाजवादी पार्टी ने तो कई उम्मीदवारों के नामों की भी घोषणा कर दी है. यूपी की अकबरपुर लोकसभा सीट राजनीतिक रूप से एक दौर में कांग्रेस का मजबूत गढ़ हुआ करती थी, लेकिन 90 के दशक में जनता दल ने यहां से जीत दर्ज कर कांग्रेस के लिए मुसीबत खड़ी कर दी. इसके बाद से यह सीट भाजपा के लिए उपजाऊ साबित हो गई. पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो इसी सीट से तीन बार सांसद जा चुकी हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मूल निवास भी इसी सीट में है. तो आइये जानते हैं 2024 चुनाव को लेकर इस सीट पर क्या तैयारी चल रही है.
2014 से भाजपा का कब्जा
कानपुर देहात जिले का मुख्यालय अकबरपुर में है. वर्तमान में अकबरपुर लोकसभा सीट पर बीजेपी का कब्जा है. यहां से भाजपा के देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह सांसद हैं. 2014 के पहले इस सीट पर कभी बसपा का दबदबा रहा करता था. खुद मायावती तीन बार यहां से सांसद रहीं, लेकिन 2014 में मोदी लहर में भाजपा ने बसपा को 278997 वोटों से हराकर अपना कब्जा जमा दिया. भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र सिंह ने बसपा उम्मीदवार निशा को हराया था. इस बार फिर 2024 लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने देवेंद्र सिंह भोले को प्रत्याशी बनाया है.
अकबरपुर लोकसभा सीट की जातीय समीकरण
अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र में वर्तमान में 17,50,000 मतदाता हैं. इन मतदाताओं में सामान्य मतदाता 5,50,000 हजार है, ओबीसी मतदाता 6,70000 हजार हैं, जबकि एससी मतदाता की संख्या 450000 है. वहीं, मुस्लिम मतदाता 125000 हैं. इसके चलते इस लोकसभा सीट पर ओबीसी, अल्पसंखयक और एससी मतदाताओं की भूमिका अहम मानी जाती है.
पांच विधानसभा सीटें
अकबरपुर लोकसभा 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई. इससे पहले ये क्षेत्र बिल्हौर लोकसभा के नाम से जाना जाता था. अकबरपुर में विधानसभा की पांच सीटें हैं. इसमें अकबरपुर रनिया, बिठूर, कल्याणपुर, महाराजापुर और घाटमपुर शामिल हैं. पांचों विधानसभा में मौजूदा समय में भाजपा का ही कब्जा है. बिठूर से अभिजीत सिंह सांगा (भाजपा), महाराजपुर से सतीश महाना (भाजपा), कल्याणपुर से नीलिमा कटियार (भाजपा), रनिया अकबरपुर से प्रतिभा शुक्ला (भाजपा) और घाटमपुर से सरोज कुरील (अपना दल एस ) विधायक हैं.
अकबरपुर की आबादी
साल 2011 की जनगणना के मुताबिक, अकबरपुर की आबादी 111594 है. इमें पुरुषों की जनसंख्या 57560 और महिलाओं की जनसंख्या 54034 है. अकबरपुर की साक्षरता दर 76.94 फीसदी है. इसमें पुरुषों की साक्षरता दर 83.89 फीसदी और महिलाओं की साक्षरता दर 63.54 फीसदी है.
लोकसभा साल प्रत्याशी दल
2019 देवेंद्र सिंह भोले भाजपा
2014 देवेंद्र सिंह भोले भाजपा
2009 राजाराम पाल कांग्रेस
2004 मायावती बसपा
1999 मायावती बसपा
1998 मायावती बसपा
1996 घनश्याम चंद्र खरवार बसपा
1991 राम अवध जनता दल
1989 राम अवध जनता दल
1984 राम प्यारे सुमन कांग्रेस
1980 राम अवध जनता पार्टी सेक्यूलर
1977 मंगलदेव विसारद भारतीय लोकदल
1971 रामजी राम कांग्रेस
1967 आर जे राम रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया
1962 पन्ना लाल कांग्रेस