यूपी वाले स्वागत भी अच्छा करते हैं और विदाई भी..., अखिलेश ने रामलीला मैदान से भरी हुंकार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2182749

यूपी वाले स्वागत भी अच्छा करते हैं और विदाई भी..., अखिलेश ने रामलीला मैदान से भरी हुंकार

Ramlila Maidan Rally in Delhi: अखिलेश यादव ने रामलीला मैदान में हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. 

Akhilesh Yadav

Ramlila Maidan Rally:  दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को हुई विपक्षी गठबंधन की रैली में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भी हमलावर दिखे. उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की ईडी द्वारा गिरफ्तारी का मुद्दा उठाया. उन्होंने बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला.

अखिलेश ने कहा, ये ऐतिहासिक मैदान है और हम आज यहां सब एकजुट होकर इकट्ठे हुए हैं तो इस मैदान से ये ऐलान होने जा रहा है कि हुक्मरान जो दिल्ली में बैठे हैं, वो ज्यादा दिन सत्ता में रुकने वाले नहीं हैं. आज हम लोग दिल्ली में आए हैं और दिल्ली के लोग राजधानी से बाहर गए हैं. ये समझ लेना कि हम सब लोग आने वाले हैं, जो आज दिल्ली से बाहर जा रहे हैं वो हमेशा हमेशा के लिए बाहर जा रहे हैं. ये लोग जो नारा देते हैं 400 पार, अगर आपके 400 पार हो रहे थे, तो आम आदमी पार्टी के नेता से आपको घबराहट किस बात की है. आपने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेज दिया. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भेज दिया.

उत्तर प्रदेश के लोग अगर स्वागत करते हैं तो समय आने पर धूमधाम से विदाई भी करते हैं. आपने चुने हुए मुख्यमंत्रियों को जेल भेजा है, न केवल भारत के लिए, बल्कि दुनिया के लोग भारतीय जनता पार्टी पर थूथू कर रहे हैं. अपने निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल भेज दिया है. लोकतंत्र की वजह से दुनिया में भारत का सम्मान होता है, लेकिन आज सबसे ज्यादा भारत की थूथू बीजेपी ने कराई है.

अखिलेश ने कहा, भाजपा कहती है कि ये दुनिया में सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन आप इनके दस दिनों का कार्यकाल देखोगे तो ये दुनिया की नहीं ब्रह्मांड की सबसे झूठी पार्टी है. जो ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स को आगे कर रहे हैं, अगर सत्ता में बने रहने के लिए इन संस्थाओं को आगे कर रहे हैं तो ये जान लीजिए-ये 400 पार नहीं 400 हारने जा रहे हैं. ये जो देश के हालात हैं, वो इनके साथ नहीं है. बीजेपी जो हमारे गठबंधन के नेताओं को को डरा रही है, वो हालात इनके साथ नहीं है.

सपा प्रमुख ने कहा, ईडी सीबीआई से डराकर सबसे ज्यादा चंदा इन्होंने वसूला है. जो राजनीतिक चंदा वसूला गया है, उसे दबाने के लिए विपक्षी नेताओं पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं. अखिलेश ने आह्वान किया, चुनाव में जनता इन्हें हराए, इनहें वापस भेजो, क्योंकि अगर देश को बचाना है तो हमारे आपके वोट से बचेगा. वोट से देश बचेगा, संविधान बचेगा, आरक्षण बचेगा, लोकतंत्र बचेगा और देश की 90 फीसदी आबादी जो पीडीए हैं, वो बचेगा.

और भी पढ़ें---

स्वामी प्रसाद मौर्य का इस सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान, अखिलेश को दी सीधी चुनौती

पीएम मोदी ने मेरठ रैली में बताई, बीजेपी यूपी में कितनी सीट जीतेगी

 

 

Trending news