कन्नौज के बीजेपी विधायक क्या बदलेंगे पाला? शहर के नए सांसद को अनोखे अंदाज में बधाई का पोस्ट वायरल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2282167

कन्नौज के बीजेपी विधायक क्या बदलेंगे पाला? शहर के नए सांसद को अनोखे अंदाज में बधाई का पोस्ट वायरल

  योगी सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज लोकसभा से सांसद बनने पर बधाई दी है.  उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती का उदाहरण दिया है.

कन्नौज के बीजेपी विधायक क्या बदलेंगे पाला? शहर के नए सांसद को अनोखे अंदाज में बधाई का पोस्ट वायरल

Kannaj News:  योगी सरकार में राज्य मंत्री असीम अरुण ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज लोकसभा से सांसद बनने पर बधाई दी है. 
उन्होंने अखिलेश यादव को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती का उदाहरण दिया है. कन्नौज में बसपा का नगर पालिका अध्यक्ष है, बीजेपी से खुद असीम अरुण विधायक हैं जबकि सपा से अखिलेश यादव सांसद चुने गए हैं. असीम अरुण ने कन्नौज का मिलकर विकास करने की शुभकामनाएं दीं.

पत्र में क्या लिखा?
असीम अरुण ने पत्र में लिखा, अखिलेश यादव जी, कन्नौज लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के अवसर पर आपको बहुत बधाई. मैं कन्नौज सदर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हूं. कन्नौज नगर की रोचक स्थिति है कि नगर पालिका अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी से है, मैं भारतीय जनता पार्टी से विधायक हूं और, अब आप समाजवादी पार्टी से मा. सांसद चुने गए हैं. यह भी, मेरी राय में, भारत के लोकतंत्र की खूबसूरती है. आपको शुभेच्छा प्रेषित करते हुए मैं कामना करता हूँ कि हम सब मिलकर कन्नौज के विकास को और गति देने में सफल होंगे.

fallback

सुब्रत पाठक को दी शिकस्त
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने नामांकन के आखिरी दिन कन्नौज से पर्चा दाखिल किया था. चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार सुब्रत पाठक को 1 लाख 70 हजार 922 के बड़े मार्जिन से हराया. 2019 में यहां से सुब्रत पाठक ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कन्नौज में सुब्रत पाठक ने डिंपल यादव को 12353 वोटों के मामूली अंतर से हराया था. इस बार सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 1 लाख 70 हजार के भारी अंतर से चुनाव जीता. 

प्रदेश में भी किया बेहतरीन प्रदर्शन
समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. इस बार सपा ने 37 सीटों पर जीत दर्ज की है. जबकि सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने 6 सीटों पर परचम लहराया. पार्टी प्रदेश में सीटों के हिसाब से पहले नंबर की पार्टी है. जबकि बीजेपी को केवल 33 सीटों पर ही जीत मिली है. आरलोद 2, अपना दल एस को 1 सीट पर जीत मिली. 

यूपी में बढ़ेगा ओबीसी-दलित और ब्राह्मण चेहरों का कद, 16 मंत्री नहीं बचा पाए अपने इलाके की सीट

चुनाव बाद भ्रष्टाचारियों पर गाज, यूपी के इस ज‍िले में दो अधि‍कार‍ियों समेत 4 सस्पेंड

Trending news