UP News: चुनाव बाद भ्रष्टाचारियों पर गिरी गाज, यूपी के इस ज‍िले में दो अधि‍कार‍ियों समेत 4 सस्पेंड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2281706

UP News: चुनाव बाद भ्रष्टाचारियों पर गिरी गाज, यूपी के इस ज‍िले में दो अधि‍कार‍ियों समेत 4 सस्पेंड

Lucknow News: चुनाव खत्‍म होते ही योगी सरकार एक्‍शन में है. यूपी के बुलंदशहर ज‍िले में दो अधिकार‍ियों समेत चार को फिलहाल निलंबित किया गया है. जानकारी है कि बुलंदशहर में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से कालाबाजारी के बारे में शिकायत मिलते ही समिति का गठन किया जिसके तहत जांच करवाई गई. 

CM Yogi (फाइल फोटो)

लखनऊ: बुलंदशहर में बड़ी विभागीय कार्यवाही शुरू कर दी गई है. दरअसल, जिले के भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से राशन की कालाबाजारी करने के केस में कई अधिकारियों पर गाज गिरी है. मामले में जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है वो अधिकारी हैं- 

जिला खाद्य विपणन अधिकारी जिया अहमद करीम
विपणन निरीक्षक सुधीर कुमार
पूर्ति निरीक्षक विवेक श्रीवास्तव 
और जिलापूर्ति अधिकारी सुनील सिंह

कालाबाजारी का खुलासा 
खाद्य एवं रसद आयुक्त सौरभ बाबू की ओर से इस संबंध में जानकारी दी गई है कि बुलंदशहर में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से जब राशन की कालाबाजारी के बारे में  शिकायत की गई तो जिलाधिकारी द्वारा समिति का गठन किया और जांच करवाई. समिति की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने की थी. खाद्यान्न भेजने में लापरवाही बरतने के साथ ही अभिलेखों का उचित रख-रखाव नही करने पर जिन अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति की गई उन अधिकारियों के नाम हैं- 
डिपो प्रभारी शालिनी पचौरी
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी इंद्रपाल सिंह
विपणन निरीक्षक गौरव कुमार
विनोद कुमार दोहरे 
मुकेश कुमार
राजीव शर्मा व मनोज कुमार

जांच में खुलासा
समिति की जांच में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी पाई गई साथ ही दुरुपयोग के मामले भी पाए गए. जिले के सदर ब्लॉक में सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था में जांच के दौरान इस तरह का खुलासा हुआ. मामले में जिनके खिलाफ सरकारी खाद्यान्न की कालाबाजारी और दुरुपयोग करने के लिए अभियोग पंजीकृत करवाए गए हैं उनके नाम- 
हैंडलिंग परिवहन ठेकेदार रविंद्र सिंह
हैंडलिंग परिवहन ठेकेदार सुधीर कुमार
विपणन निरीक्षक बुलंदशहर
अंकुर सिंह, शिवकुमार
वकील खां, पिंकी, पवन

Trending news