Bahraich Lok Sabha Result: बहराइच में बीजेपी के आनंद गोंड जीते, सपा के रमेश गौतम को 570661 वोटों से हराया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2276791

Bahraich Lok Sabha Result: बहराइच में बीजेपी के आनंद गोंड जीते, सपा के रमेश गौतम को 570661 वोटों से हराया

Bahraich Lok Sabha Chunav Result 2024: बहराइच लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. जिसके बाद अब रिजल्ट का इंतजार खत्म हो चुका है. ..बीजेपी के आनंद गोंड जीत गए हैं.

 

 Bahraich Election Result 2024

Bahraich Lok Sabha Election Result 2024 LIVE: बहराइच लोकसभा सीट पर बीजेपी के आनंद गोंड जीत गए हैं. उन्होंने सपा के रमेश गौतम को 570661 वोटों से हराया है. चौथे चरण में 13 मई को वोट डाले गए. इस बार यहां 57.45 फीसदी वोटिंग हुई है जबकि इससे पहले 2019 चुनाव में यहां पर 58.54 फीसदी मतदान हुआ. बीजेपी से यहां से आनंद गोंड और सपा ने रमेश गौतम को उतारा था. बसपा ने डॉ बृजेश कुमार पर दांव लगाया.

2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम (Bahraich Lok Sabha Election Result 2019)
विजेता- अक्षयवर लाल गोंड (बीजेपी)
निकटतम प्रतिद्वंदी -शब्बीर अहमद (गठबंधन)

2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम (Bahraich Lok Sabha Chunav Result 2014)
विजेता-साध्वी सावित्री बाई फूले (बीजेपी)
प्राप्त वोट-432392

निकटतम प्रतिद्वंदी -शब्बीर अहमद(बसपा)
प्राप्त वोट-336747

बीते लोकसभा चुनाव के परिणाम
लोकसभा चुनाव 2019 में इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अक्षयवर लाल के सामने इस सीट पर सपा प्रत्याशी शब्‍बीर बाल्‍मीकि थे, जिन्हें 397230 वोट मिले थे, जो संसदीय सीट के कुल मतदाताओं में से 22.96 प्रतिशत का समर्थन था. इस सीट पर आम चुनाव 2019 में जीत का अंतर 128752 रहा था. वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव में  BJP पार्टी के प्रत्याशी साध्‍वी सावित्री बाई फूले जीती थीं.

विधानसभा में किसका कब्जा
कुल पांच विधानसभा क्षेत्रों वाले लोकसभा बहराइच में बलहा सुरक्षित, नानपारा, मटेरा, महसी, बहराइच सदर सीट हैं. जिसमें बल्हा विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.

जातीय समीकरण
यह मुस्लिम बहुल इलाका है जिसमें 35 फीसदी से अधिक मुस्लिम समुदाय रहता है. करीब 16 फीसदी दलित वोटर हैं. यहां और पिछड़ी जाति के लोगों की भी अच्छी संख्या है.  इस लोकसभा क्षेत्र में अनुसूचित जाति की आबादी 15.6% के लगभग है और अनुसूचित जनजाति 0.46% है. 2011 की जनगणना के अनुसार, बहराइच जिले की कुल आबादी 34.9 लाख है.

Trending news