बरेली जनसंघ के जमाने से बीजेपी का गढ़, क्या भाजपा के छत्रपाल गंगवार को पछाड़ पाएंगे सपा के धुरंधर प्रवीण सिंह ऐरन
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2230518

बरेली जनसंघ के जमाने से बीजेपी का गढ़, क्या भाजपा के छत्रपाल गंगवार को पछाड़ पाएंगे सपा के धुरंधर प्रवीण सिंह ऐरन

लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान 7 मई 2024 मंगलवार को होने वाला है. ऐसे में बरेली सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक है. ये जनसंघ के जमाने से भाजपा का गढ़ रहा है.

Bareilly Lok Sabha Election 2024

Bareilly Lok Sabha Seat: लोकसभा चुनाव 2024 में तीसरे चरण के मतदान 7 मई 2024 मंगलवार को होने वाला है. ऐसे में बरेली सबसे महत्वपूर्ण लोकसभा सीटों में से एक है. ये जनसंघ के जमाने से भाजपा का गढ़ रहा है. बरेली में 1952 से हुए अब तक 19 चुनावों में बीजेपी या उसके पूर्ववर्ती जनसंघ और जनता पार्टी ने 12 बार जीत दर्ज की है. बरेली में 1962 में जनसंघ के नेता के तौर पर बृजभूषण लाल को जीत मिली थी, जबकि 1981 में यहां जनता पार्टी के टिकट पर एक मुस्लिम प्रत्याशी मिसरयार खान जीता था. 

बरेली लोकसभा में मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, बरेली और बरेली कैंट मिलाकर पांच विधानसभा सीटों से युक्त, उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक मानी जाती है.

बरेली कभी भी कांग्रेस का गढ़ नहीं रही है, बरेली के चुनावी मैदान में भारतीय जनता पार्टी का ही राज रहा है. आपको बता दें कि कांग्रेस ने 2009 में बरेली में लोकसभा सीट से चुनाव जीता था, इसके बाद बीजेपी ने 2014 और 2019 में लगातार 2,40,685 और 1,67,282 वोटों के अंतर से बरेली पर विजय हासिल की थी. भाजपा ने इस बार अपने मौजूदा सांसद संतोष गंगवार को यहां से टिकट नहीं दिया है. साथ ही बहेरी के पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार को उम्मीदवार बनाया है.

छत्रपाल सिंह गंगवार (बीजेपी)
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कई सांसदों को उम्मीदवारों की लिस्ट से हटा दिया था. इसी के साथ बरेली में मौजूदा सांसद संतोष गंगवार की जगह छत्रपाल सिंह गंगवार को मैदान में उतार दिया है. छत्रपाल सिंह गंगवार 2017 से 2022 तक विधायक पद पर रहे हैं. साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार के राजस्व मंत्री भी रह चुके हैं. कहा जा रहा है कि लोकसभा उम्मीदवार बदलने का बीजेपी का फैसला, जनता के बीच सत्ता विरोधी रुख को कमजोर करने का हो सकता है.

प्रवीण सिंह एरोन (सपा)
सपा ने कांग्रेस के साथ भारत गठबंधन समझौते में ही के एक हिस्से के रूप में बरेली लोकसभा सीट साथ ही लोकसभा चुनावों 2024 से पूर्व कांग्रेस सदस्य और 2009 के लोकसभा चुनावों में विजयी उम्मीदवार प्रवीण सिंह एरोन को बरेली की जंग के मैदान में उतारा है. देखा जाए तो  प्रवीण सिंह एरोन ने 2022 में समाजवादी पार्टी में आने से पहले कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में 2014 और 2019 में बरेली से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था.

Trending news