भदोही से बीजेपी सांसद कर सकते हैं साइकिल की सवारी!, टिकट न मिलने से चल रहे नाराज
Bhadohi Lok Sabha Seat : मीरजापुर के इटवा गांव के रहने वाले रमेश चंद बिंद वर्तमान में भदोही से सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर रमेश चंद बिंद को प्रत्याशी बनाया था.
Bhadohi Lok Sabha Seat : भदोही लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद डॉ. रमेश चंद बिंद टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं. अब इनकी नाराजगी जग जाहिर भी होने लगी है. बीजेपी सांसद रमेश चंद बिंद ने अपने फेसबुक अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल दी है. इसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी सांसद रमेश चंद बिंद साइकिल की सवारी कर सकते हैं. माना जा रहा है कि सपा यहां से प्रत्याशी बदल कर रमेश चंद बिंद को चुनाव में उतार सकती है.
2019 में वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काट बीजेपी ने उतारा था
मीरजापुर के इटवा गांव के रहने वाले रमेश चंद बिंद वर्तमान में भदोही से सांसद हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यहां से मौजूदा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर रमेश चंद बिंद को प्रत्याशी बनाया था. रमेश चंद बिंद ने सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी व पूर्व मंत्री रंगनाथ मिश्रा को हरा कर संसद पहुंचे थे. इस बार 2024 लोकसभा चुनाव के लिए भी रमेश चंद बिंद भदोही से टिकट मांग रहे थे. हालांकि, बीजेपी ने उनका टिकट काटकर विनोद बिंद को प्रत्याशी बनाया है.
टिकट कटने से नाराज चल रहे बीजेपी सांसद
वहीं, समाजवादी पार्टी ने राजेश एस बिंद को प्रत्याशी बनाया है. टिकट कटने के बाद बीजेपी से नाराज रमेश चंद बिंद अब सपा में शामिल हो सकते हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रोफाइल फोटो बदलने के बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगने. अगर वह सपा में जाते हैं तो अखिलेश यादव इस सीट से प्रत्याशी बदलकर रमेश चंद को चुनाव मैदान में उतार सकते हैं. ऐसे में यहां मुकाबला दिलचस्प हो जाएगा. बता दें कि सपा प्रत्याशी राजेश एस बिंद ने 10 मई को नामांकन करने वाले थे, हालांकि उन्हें अभी रोक दिया गया है.
यह भी पढ़ें : मुलायम के गढ़ इटावा में लगेगी बीजेपी की हैट्रिक!, बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया के मुकाबले में सपा के जितेंद्र दोहरे