एक और भोजपुरी सितारे को लांच कर धमाका करेगी भाजपा, लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में नाम संभव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2136057

एक और भोजपुरी सितारे को लांच कर धमाका करेगी भाजपा, लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में नाम संभव

Lok Sabha Chunav 2024:  मनोज तिवारी, निरहुआ और रविकिशन के बाद भोजपुरी इंडस्ट्री का एक और सितारा चुनावी मैदान में दिखाई दे सकता है. सूत्रों के मुताबिक सिंगर और अभिनेता पवन सिंह को बीजेपी मैदान में उतार सकती है. 

एक और भोजपुरी सितारे को लांच कर धमाका करेगी भाजपा, लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट में नाम संभव

Lok Sabha Chunav 2024: भोजपुरी इंडस्ट्री के मनोज तिवारी, रविकिशन और दिनेशलाल निरहुआ के बाद एक और कलाकार चुनावी मैदान में उतर सकता है. ये हैं भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह. बीते दिन हुई बैठक में बीजेपी की तरफ से प्रत्याशियों को लेकर मंथन हुआ है, करीब 100 उम्मीदवारों का ऐलान पहली सूची में हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक पवन सिंह को बीजेपी टिकट दे सकती है. 

इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा
सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी गायक और अभिनेता पवन सिंह को पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से उम्मीदवार बना सकती है. इस सीट पर तृणमूल कांग्रेस से लड़े अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा सांसद हैं. अगर ऐसा होता है तो बंगाल की इस सीट पर दो बिहारियों के बीच सियासी जंग देखने को मिलेगी. बता दें कि इस सीट पर 2019 में बीजेपी के बाबुल सुप्रियो जीते थे, लेकिन बाद में वह टीएमसी में शामिल हो गये. 

आरा के रहने वाले हैं पवन सिंह
जानकारी के मुताबिक आसनसोल लोकसभा सीट पर बिहारी मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. माना जा रहा है कि पवन सिंह के उतरने से मुकाबला रोचक हो सकता है. पवन सिंह बिहार के आरा जिले के रहने वाले हैं. अपने अभिनय और गायिकी के चलते उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया है. फिल्मों के साथ यूट्यूब पर उनके गानों को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं. 

राजनीति में सक्रिय हैं भोजपुरी के ये सितारे
पवन सिंह राजनीतिक पारी का आगाज करते हैं या नहीं, इसको लेकर भले चीजें स्पष्ट न हों लेकिन कई और सितारे पहले से चुनावी ताल ठोक रहे हैं. इसमें मनोज तिवारी, रविकिशन और दिनेशलाल निरहुआ का नाम शामिल है. ये तीनों सितारे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हैं. रविकिशन गोरखपुर से जबकि निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से सांसद हैं. जबकि मनोज तिवारी उत्तरी-पूर्व दिल्ली से जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं. 

यह भी पढ़ें - बीजेपी यूपी से उतारेगी मुस्लिम उम्मीदवार, लोकसभा चुनाव में इस बड़े नाम से चौंकाएगी

यह भी पढ़ें -  अयोध्या से लेकर मुजफ्फरनगर तक बीजेपी ने तय किए चेहरे! आज जारी हो सकती है पहला लिस्ट

 

 

Trending news