BJP Candidates 5th list : लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने रविवार को उम्‍मीदवारों की पांचवीं लिस्‍ट जारी कर दी है. बीजेपी ने यूपी की 13 सीटों पर प्रत्‍याशियों का ऐलान कर दिया है. पीलीभीत से वरुण गांधी का टिकट कट गया है. वहीं, उनकी मां मेनका गांधी को भाजपा ने सुल्‍तानपुर से प्रत्‍याशी बनाया है. पीलीभीत में वरुण गांधी की जगह यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को चुनाव में उतारा है. गाजियाबाद से वीके सिंह का टिकट भी कट गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी ने यूपी की 13 सीटों पर इन पर लगाया दांव 
मेरठ से अरुण गोविल को टिकट दिया गया है. अरुण गोविल रामायण में भगवान राम का किरदार निभा चुके हैं. बीजेपी ने इस बार उन्‍हें लोकसभा चुनाव लड़ाने का फैसला किया है. वहीं, गाजियाबाद से अतुल गर्ग को टिकट दिया गया है. पीलीभीत से जितिन प्रसाद, सहारानपुर से राघव लखन पाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस से अनूप वाल्मिकी, कानपुर से रमेश अवस्‍थी, सुल्तानपुर से मेनिका गांधी, बारांबकी से राजरानी रावत, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बहराइच से डॉ. अरविंद गौड़ और बदायूं से दुर्ग विजय सिंह शाक्‍य को चुनाव मैदान में उतारा गया है. 


यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद ने लोकसभा चुनाव न लड़ने की जताई इच्‍छा, जेपी नड्डा को लिखा पत्र