यूपी से दो सांसदों का कटा टिकट!, बीजेपी की लिस्‍ट आने से पहले चुनाव न लड़ने का ऐलान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2172816

यूपी से दो सांसदों का कटा टिकट!, बीजेपी की लिस्‍ट आने से पहले चुनाव न लड़ने का ऐलान

Satyadev Pachauri : भाजपा के मौजूदा दो सांसदों ने चुनाव न लड़ने की इच्‍छा जताई है. गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह और कानपुर से बीजेपी सांसद सत्‍यदेव पचौरी ने इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्‍छा जताई है. 

Satyadev Pachauri and General VK Singh

Satyadev Pachauri : लोकसभा चुनाव से पहले यूपी बीजेपी से बड़ी खबर सामने आई है. भाजपा के मौजूदा दो सांसदों ने चुनाव न लड़ने की इच्‍छा जताई है. गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह और कानपुर से बीजेपी सांसद सत्‍यदेव पचौरी ने इस बार लोकसभा चुनाव न लड़ने की इच्‍छा जताई है. दोनों सांसद का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कानपुर से सत्‍यदेव पचौरी
कानपुर से सांसद सत्‍यदेव पचौरी ने भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा को लिखे पत्र में कहा, 'आप सभी को अवगत कराना है कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में मैं प्रतिभाग नहीं करना चाहता हूं. इस निर्णय से मैंने प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष को अवगत करा दिया है. मैं पार्टी का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं और पार्टी द्वारा दिए जाने वाले दायित्वों का निर्वहन करता रहूंगा. उन्होंने आगे लिखा, 'आपसे विनम्र आग्रह है कि मैं वर्तमान कानपुर लोकसभा 2024 का चुनाव लड़ने का इच्छूक नहीं हूं. अत: मेरे नाम पर विचार न किया जाए. 

गाजियाबाद से जनरल वीके सिंह 
सत्‍यदेव पचौरी का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के कुछ देर बाद खबरें आईं कि गाजियाबाद से सांसद जनरल वीके सिंह भी चुनाव न लड़ने की इच्‍छा जताई है. जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया पोस्‍ट पर लिखा, मैंने सैनिक के रूप में इस राष्ट्र की सेवा में अपना सारा जीवन समर्पित किया है. पिछले 10 वर्षों से मैंने गाजियाबाद को एक विश्व स्तरीय शहर बनाने के सपने को पूरा करने के लिए अथक परिश्रम किया है. 

सोशल मीडिया पोस्‍ट पर दी जानकारी 
आगे उन्‍होंने लिखा, इस यात्रा में देश और गाजियाबाद के नागरिकों के साथ-साथ भाजपा के सदस्यों का जो विश्वास और प्रेम मुझे प्राप्त हुआ है, उसके लिए मैं आभारी हूं. यह भावनात्मक बंधन मेरे लिए अमूल्य है. इन भावनाओं के साथ मैंने एक कठिन परंतु विचारपूर्ण निर्णय लिया है. मैं 2024 का चुनाव नहीं लड़ूंगा. यह निर्णय मेरे लिए आसान नहीं था, परंतु मैंने इसे अपने दिल की गहराइयों से लिया है. 

सबको धन्‍यवाद दिया  
उन्‍होंने लिखा, मैं अपनी ऊर्जा और समय को नई दिशाओं में ले जाना चाहता हूं, जहां अपने देश की सेवा अलग तरीके से कर सकूं. इस यात्रा में आपके साथी रहने के लिए मैं आप सब को दिल से धन्यावाद देता हूं. आपके प्यार, समर्थन और विश्वास ने मुझे हमेशा प्रेरित किया है. आगे भी मैं देश और सब नागरिकों के प्रति अपनी सेवा जारी रखूंगा, बस एक नए रूप में. 

कांग्रेस प्रत्‍याशी को हरा कर पहुंचे थे संसद 
बता दें कि सत्‍यदेव पचौरी वर्तमान में कानपुर से सांसद है. साल 2019 के चुनाव में उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याशी प्रकाश जायसवाल को भारी मतों से हराकर संसद पहुंचे थे. करीब एक लाख वोटों से मिली जीत के बाद भाजपा सांसद का कद पार्टी में बढ़ गया था. इससे पहले सत्‍यदेव पचौरी 2004 का लोकसभा चुनाव भी लड़े थे. उस चुनाव में प्रकाश जायसवाल ने उन्‍हें कानपुर सीट से हरा दिया था. 

Trending news