BJP Ghazipur Candidate announce: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है. सपा के टिकट पर यहां से आफजाल अंसारी मैदान में हैं.
Trending Photos
BJP Candidate list: भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की 10वीं लिस्ट जारी हो गई है. बीजेपी ने गाजीपुर लोकसभा सीट से पारस नाथ राय को उम्मीदवार बनाया है. सपा के टिकट पर यहां से आफजाल अंसारी मैदान में हैं. बता दें कि पारसनाथ राय की गिनती बीजेपी के पुराने नेताओं में होती है. उनको मनोज सिन्हा का करीबी माना जाता है. वह पहली बार चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं.
2019 में हारी थी बीजेपी
भारतीय जनता पार्टी को 2019 में गाजीपुर लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. यहां से तब बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े अफजाल अंसारी ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज सिन्हा को शिकस्त दी थी. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के अजीत प्रताप कुशवाहा रहे थे. इस बार अफजाल अंसारी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं 2014 में यहां से बीजेपी के सिंबल पर मनोज सिन्हा चुनाव जीते थे.
वोटर्स का गणित
गाजीपुर लोकसभा सीट पर 2019 के आंकड़े के मुताबिक करीब 29.2 लाख मतदाता हैं. इनमें से यादव वोटर्स करीब 4.5 लाख के आसपास हैं. वहीं दलित मतदाता भी करीब 4 लाख हैं. इसके अलावा मुस्लिम मतदाता करीब 2.70 लाख हैं. राजपूत, ब्राह्मण व अन्य सवर्ण जातियां भी अच्छी संख्या में हैं. 2019 में सपा-बसपा के गठबंधन के चलते यादव, मुस्लिम और दलित वोट एकजुट हो गए. नतीजन सिन्हा को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: गाजीपुर से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार, पारस नाथ राय को मिला टिकट
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट में फूलपुर का नाम, प्रवीण पटेल मिला को लोकसभा का टिकट
यह भी पढ़ें - UP Lok Sabha Elections 2024: बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला, UP में 7 सीटों पर नाम फाइनल
यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट
यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा, इलाहाबाद सीट से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार
यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह की डिंपल यादव से सीधी टक्कर