BJP Candidate list: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह की डिंपल यादव से सीधी टक्कर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2197773

BJP Candidate list: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह की डिंपल यादव से सीधी टक्कर

UP BJP 10th Candidate List 2024: बीजेपी ने यूपी के सात (UP Lok Sabha Elections 2024) प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. मैनपुरी से डिंपल यादव के खिलाफ योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा गया है.

UP Lok Sabha Elections 2024

BJP Candidate list / UP Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की अगली लिस्ट जारी की है. सूची में कुल 10 नामों की घोषणा की है. जिनमें यूपी की मैनपुरी से योगी सरकार में मंत्री जयवीर सिंह को मैदान में उतारा गया है जिसकी सीधी टक्कर डिंपल यादव से होगी. मैनपुरी सदर विधानसभा से 2022 विधानसभा चुनाव में विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए जयवीर सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री है.

BJP Candidate list:  सात उम्मीदवारों की लिस्ट 
यूपी के सात प्रत्याशियों के नामों की बीजेपी ने घोषणा की. जिसमें ग़ाज़ीपुर से अफ़ज़ल अंसारी के सामने पारस नाथ राय को मैदान में उतारा गया है तो वहीं बलिया से नीरज शेखर पर विश्वास किया गया है. वहीं, मछलीशहर से बीपी सरोज को उतारा गया है. कौशांबी से विनोद सोनकर को टिकट मिला है. इलाहाबाद से नीरज त्रिपाठी तो वहीं फूलपुर से प्रवीण पटेल को प्रत्याशी के तौर पर मैदान में उतारा गया है. 

सपा से वर्तमान सांसद व प्रत्याशी डिंपल यादव ने मैनपुरी में सभा की थी. तब जयवीर सिंह के नाम की चर्चा होने पर जब उनसे सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था कि अगर मैनपुरी से जयवीर सिंह प्रत्याशी हुए तो इससे अच्छी बात नहीं होगी, सपा के लिए वो कोई चुनौती नहीं हैं.

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: गाजीपुर से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार, पारस नाथ राय को मिला टिकट

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट में फूलपुर का नाम, प्रवीण पटेल मिला को लोकसभा का टिकट

यह भी पढ़ें - UP Lok Sabha Elections 2024: बलिया से पूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को टिकट मिला, UP में 7 सीटों पर नाम फाइनल

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: बीजेपी ने कौशांबी से घोषित किया उम्मीदवार, विनोद सोनकर को मिला टिकट

यह भी पढ़ें - BJP Candidate list: रीता बहुगुणा जोशी का टिकट कटा, इलाहाबाद सीट से बीजेपी ने घोषित किया उम्मीदवार

यह भी पढ़ें - Lok Sabha Elections 2024: बीजेपी उम्मीदवारों की नई लिस्ट, मैनपुरी सीट से जयवीर सिंह की डिंपल यादव से सीधी टक्कर

Trending news