BJP Manifesto 2024: बीजेपी के घोषणापत्र पर अखिलेश ने ली चुटकी, कांग्रेस ने पिछले 10 सालों के अधूरे वादे गिनाए
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2203676

BJP Manifesto 2024: बीजेपी के घोषणापत्र पर अखिलेश ने ली चुटकी, कांग्रेस ने पिछले 10 सालों के अधूरे वादे गिनाए

BJP Sankalp Patra 2024 :  बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, PDA भाजपा को मिलकर हराएगा, क्योंकि भाजपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को मिले आरक्षण को, नया संविधान बनाकर ख़त्म करना चाहती है. 

Rahul Gandhi Akhilesh Yadav

BJP Sankalp Patra 2024 : बीजेपी ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर अपना संकल्‍प पत्र जारी कर दिया. बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर विपक्ष की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X पर लिखा, PDA भाजपा को मिलकर हराएगा, क्योंकि भाजपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों को मिले आरक्षण को, नया संविधान बनाकर ख़त्म करना चाहती है. 

चुनाव आयोग संज्ञान ले 
उन्‍होंने आगे लिखा, भाजपा जनता की सेवा या कल्याण के लिए नहीं बल्कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर द्वारा बनाए संविधान को बदलने के लिए जीतना चाहती है. सदियों से 4-5% प्रभुत्ववादी सोच के लोग 90-95% लोगों को अपना गुलाम बनाए रखना चाहते हैं. इसीलिए इस बार पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मिलकर भाजपा को हराएंगे और संविधान व आरक्षण को बचाएंगे.  

भाजपा हटाओ देश बचाओ 
उन्‍होंने लिखा, चुनाव आयोग ऐसे बयानों का तुरंत संज्ञान ले, क्योंकि संविधान को मूलभूत रूप से बदलने की बात करने से बड़ा लोकतांत्रिक उल्लंघन और क्या हो सकता है. जनता पूछ रही है हमारे अधिकारों के खात्मे की साज‍िश क्या आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है? भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ!

बेरोजगारी खत्‍म हुई क्‍या? 
वहीं, कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा इस पर सिर्फ हंसा जा सकता है और कोई प्रतिक्रिया नहीं हो सकती है. पीएम मोदी ने 2014 में खुद कहा था कि 15 लाख रुपये सबको मिलेंगे लेकिन हुआ क्या? पिछले 10 साल में तीन गुना बेरोजगारी बढ़ गई. आज किसी की साख खत्म हुई है तो वो खुद पीएम मोदी की हुई है. जिस आदमी की खुद गारंटी नहीं है उसकी गारंटी का क्या मान?

कांग्रेस ने झूठ का पुलिंदा बताया 
यूपी के कांग्रेस प्रवक्‍ता ने भाजपा के संकल्‍प पत्र को झूठ का पुलिंदा और मोदी का फोटो एलबम बताया है.  2014 - 2019 की तरह यह भी खोखला है, यह सिर्फ कांग्रेस के न्याय पत्र के दबाव में लाया गया. बीजेपी का असली संकल्प पत्र उद्योगपतियों के ऑफिस में मोदी की गारंटी सिर्फ उद्योगपति मित्र को बढ़ाने की इससे ज्यादा कुछ नही, जीत के लिए अमेरिका, इंग्लैंड के राष्ट्रपति की फोटो का सहारा ले रहे, चीनी राष्ट्रपति का झूला वाला फोटो भी लगा देते. 

सीएम योगी ने की तारीफ 
वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत को विकसित की संकल्पना पर हमारा संकल्प पत्र जारी किया गया है. महिला, गरीब, किसान युवाओं के लिए संकल्प पत्र किया गया है. पीएम मोदी जी का विजन हमारा मिशन है. देश के सभी नागरिकों को मोदी की गारंटी दी जा रही है. बिना भेदभाव के हर तबके के लोगों को सबका साथ सबका विकास पर काम किया गया. इस संकल्प पत्र में चार आधार हैं. युवा महिला, अन्न, दाता किसान और गरीब के लिए काम करेंगे. 

यह भी पढ़ें : BJP Manifesto 2024: बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, दिव्यांगों-महिलाओं को भी मोदी ने बड़ी गारंटी दी
 

Trending news