Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा आपत्तिनजक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने भी उनके बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: बीजेपी ने मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी हेमा मालिनी पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला द्वारा आपत्तिनजक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है. कहा कि इससे पता चलता है कि कांग्रेस महिला विरोधी है और महिलाओं से घृणा करती है. कांग्रेस नेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सुरजेवाला मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर विवादित टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को लेकर बीजेपी ने उन पर हमला बोला है.
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने साधा निशाना
बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के सांसद हेमा मालिनी पर की गई कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कांग्रेस पर निशाना साधा है. इस वीडियो में सुरजेवाला एक्ट्रेस और सांसद पर कथित तौर पर आपत्तिनजनक टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि यह वायरल वीडियो कब का है.
अमित मालवीय ने निशाना साधते हुए कहा, कांग्रेस एमपी रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की है. यह उन पर ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं के लिए अपमानजनक है. आगे कहा कि यह राहुल गांधी की कांग्रेस है, जो महिलाओं से नफरत करती है.
बता दें इससे पहले कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी उम्मीदवार कंगना रनौत को लेकर एक विवादित पोस्ट की गई थी. जिसको लेकर बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला था.
Congress MP Randeep Surjewala makes a vile sexist comment, that is demeaning and derogatory, not just for Hema Malini, who is an accomplished individual, but women in general. He asks, “MLA/MP क्यों बनाते हैं? ताकि वो हमारी आवाज़ उठा सकें, हमारी बात मनवायें, इसीलिए बनाते होंगे।… pic.twitter.com/JO0UIXSOt1
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) April 3, 2024
NCW ने लिया संज्ञान
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के भाजपा सांसद हेमा मालिनी पर दिए गए आपत्तिजनक बयान में सुरेजवाला की मुसीबतें बढ़ सकती हैं. मथुरा सांसद हेमा मालिनी पर उनकी टिप्पणी को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने संज्ञान में लिया है.
आज किया नामांकन
एक्ट्रेस हेमा मालिनी को बीजेपी ने उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. वह यहां से लगातार दो बार सांसद हैं. हेमा मालिनी ने आज पर्चा दाखिल किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद रहेंगे.