UP Lok Sabha Chunav 2024: यूपी में 17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही कांग्रेस के संभावित उम्मीवारों के नाम सामने आ रहे हैं. राहुल गांधी अमेठी तो प्रियंका गांदी रायबरेली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर मंथन में जुटी है. कांग्रेस के खाते में आई 17 सीटों पर दावेदारों और संभावित प्रत्याशियों के नाम भी चर्चा तेज हो चली है, चार सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. यहां से कई दावेदारों की चर्चा है. हालांकि कांग्रेस पुराने चेहरों पर ही भरोसा जता सकती है.
अमेठी से राहुल, रायबरेली से प्रियंका लड़ सकती हैं चुनाव
कांग्रेस की परंपरागत सीट अमेठी से राहुल गांधी और रायबरेली से प्रियंका गांधी का नाम तय माना जा रहा है. वहीं, वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ अजय राय को एक बार फिर कांग्रेस उम्मीवार बना सकती है. बाराबंकी से पीएल पुनिया के बेटे तनुज पुनिया को टिकट मिल सकती है. फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर फिर मैदान में उतर सकते हैं. सुप्रिया श्रीनेत महाराजगंज से एक बार फिर चुनाव लड़ सकती हैं.
सहारनपुर से इमरान मसूद, अमरोहा से दानिश अली को मिल सकता है टिकट
इसके अलावा झांसी से पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन को उतारने की संभावना है. पार्टी के कोषाध्यक्ष शिव पांडे की सीतापुर सीट पर मजबूत दावेदारी है, सहारनपुर सीट से इमरान मसूद का मैदान में उतरना लगभग तय माना जा रहा है. वहीं, कानपुर सीट से अजय कपूर का भी नाम चर्चा में है. देवरिया सीट से पूर्व विधायक अखिलेश प्रताप सिंह को मौका मिल सकता है. इसके अलावा कांग्रेस अमरोहा से बसपा के सांसद दानिश अली को टिकट दे सकती है.
इन चार सीटों पर फंसा पेंच
जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर, सीतापुर, अमरोहा और महराजगंज लोकसभा सीट पर पेंच फंसा हुआ है. महराजगंज से सुप्रिया श्रीनेत चुनाव लड़ सकती हैं जबकि यहां से फरेंदा विधायक वीरेंद्र चौधरी के नाम की चर्चा है. सीतापुर सीट पर पूर्वी वर्मा को लेकर घमासान मचा है. जबकि अमरोहा सीट पर कुंवर दानिश अली की दावेदारी तेज है. वहीं, बुलंदशहर सीट को लेकर भी दर्जनों दावेदारों के नाम सामने आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें - BJP, सपा-कांग्रेस के बागियों को मैदान में उतार सकती है BSP, जानें पहली लिस्ट कब आएगी
यह भी पढ़ें - यूपी-बिहार ठान ले तो BJP का सूपड़ा साफ हो जाए,अखिलेश ने भाजपा को हराने का मंत्र दिया