Kanpur Lok Sabha Election 2024: कानपुर में जमकर हुई वोटिंग, शाम 6 बजे तक 53.06 प्रतिशत मतदान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2245502

Kanpur Lok Sabha Election 2024: कानपुर में जमकर हुई वोटिंग, शाम 6 बजे तक 53.06 प्रतिशत मतदान

UP Kanpur Election 2024 Voting: ​ चौथे चरण में यूपी के 13 लोकसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं. जिसके लिए पहले ही प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. आज यानी सोमवार की सुबह 7 बजे से ही लोकसभा के चौथे चरण के तहत वोटिंग है जिसमें से कानपुर लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों की साख दाव पर है. 

Kanpur lok sabha election 2024

UP Kanpur Election 2024 Voting Updates, कानपुर: लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 13 मई (सोमवार) को जनता मैदान में उतरे उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद कर रही है. 13 सीटों में से एक सीट कानपुर भी है जहां पर वोट डाले जा रहे हैं. यहां पर प्रत्याशियों की किस्मत तय करने के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ जुटने लगी है. यूपी में 13 लोकसभा सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 39.68 प्रतिशत मतदान हुए हैं. कानपुर में इस दौरान 33.84% वोट डाले गए.

और पढ़ें- Akbarpur Lok Sabha Election 2024: अकबरपुर सीट पर वोटिंग शुरू, वोटर्स करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

और पढ़ें- Etawah Lok Sabha Election 2024: यूपी में चौथे के लिए मतदान शुरू, इटावा में सुरक्षा के बीच डाले जा रहे वोट 

चौथे चरण में यूपी की जिन सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं वो सीटें हैं- 
शाहजहंपुर (अजा), खीरी
धौरहरा, सीतापुर
हरदोई (अजा), मिश्रिख (अजा)
उन्नाव, फर्रुखाबाद
इटावा (अजा), कन्नौज
कानपुर, अकबरपुर
बहराइच (अजा) लोकसभा क्षेत्रों में मतदान है. 

कानपुर लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने अपने सिटिंग सांसद का टिकट यहां से काटकर रमेश अवस्थी पर भरोसा जताया है. वहीं सपा-कांग्रेस से आलोक मिश्रा को और बसपा ने कुलदीप भदौरिया को चुनावी मैदान में उतारा है. 

कानपुर से अब तक सपा और बसपा के प्रत्याशी कभी नहीं जीते हैं. 23 साल बीतने के बाद भी 5 बार से बीजेपी और 3 बार कांग्रेस ने इस सीट पर जीती दर्ज की है. 1999 में कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल यहां से जीते थे और 2004 में उन्होंने फिर जीत हासिल की थी. 2009 में उन्होंने यहां से फिर जीत हासिल की. बाद में साल 2014 में 15 साल बाद कमल बीजेपी ने फिर से कमल खिलाया और मौजूदा समय सीट बीजेपी के पास ही है.

Trending news