Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2024: आज खुलेगा एग्जिट पोल का पिटारा, कानपुर से गाजीपुर तक यूपी की इन फंसी सीटों पर खुलेंगे पत्ते
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2272747

Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2024: आज खुलेगा एग्जिट पोल का पिटारा, कानपुर से गाजीपुर तक यूपी की इन फंसी सीटों पर खुलेंगे पत्ते

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2024: पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में अच्छी खासी बाजी मारी है.कौन किस पर बढ़त बना सकता है इस बार और कौन फिर से बाजी मार सकता है ये देखना होगा.

Uttar Pradesh Lok Sabha Chunav Exit Poll Results

Uttar Pradesh Lok Sabha Elections Exit Poll Results 2024: लोकसभा चुनाव के हिसाब से उत्तर प्रदेश देश का एक बहुत महत्वपूर्ण प्रदेश है. फिलहाल, छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं और सातवे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. आज शाम तक अलग अलग चैनल व रिसर्च एजेंसियां आज यानी एक जून की शाम तक एग्जिट पोल जारी कर सकती है. सातवें चरण की वोटिंग आज सुबह सात बजे शुरू हो कर शाम छह बजे खत्म हो जाएगी. करीब आधा घंटा बाद ही  विभिन्न चैनल और रिसर्च ग्रुप एग्जिट पोल जारी करना शुरू करेंगे. 

यूपी की लोकसभा की कुल 80 सीटों पर वोट दिए गए. यहां पर तमाम वीआईपी सीट हैं जहां पर अलग-अलग पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों के लिए जोर लगाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निर्वाचन क्षेत्र भी यूपी का वाराणसी ही है. यूपी के अलग अलग सीटों के लिए एग्जिट पोल का अब बेसब्री से इंतजार है.

यूपी लोकसभा चुनाव 2024 में इस बार बीते दो लोकसभा चुनावों से एकदम अलग हालात हैं. लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में सपा और कांग्रेस पार्टी ने गठबंधन किया तो वहीं बसपा ने अकेले ही चुनाव में उतरीं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए से जो पार्टियों मैदान में हैं वो हैं- रालोद, अपना दल एस, सुभसपा और निषाद पार्टी. यूपी में ये दोनों गठबंधन और बीएसपी अपने प्रत्याशियों के दम पर ताल ठोका. 

यूपी के महत्वपूर्ण प्रत्याशियों के नाम (Uttar Pradesh Elections 2024 Key Candidates)
लोकसभा चुनाव 2024 में वैसे तो कई दिग्गज मैदान में हैं लेकिन इस मामाले में यूपी सबसे आगे हैं क्योंकि ज्यादातर उम्मीदवार दिग्गज और चर्चित चेहरे हैं. यूपी लोकसभा सीटों से जिन दिग्गज उम्मीदवारों की टक्कर है वो हैं- 
पीएम नरेंद्र मोदी (वाराणसी लोकसभा)
राजनाथ सिंह (लखनऊ लोकसभा)
राहुल गांधी (रायबरेली लोकसभा)
स्मृति ईरानी (अमेठी लोकसभा)
अखिलेश यादव (कन्नौज लोकसभा)
डिंपल यादव (मैनपुरी लोकसभा). 

यूपी लोकसभा चुनाव का एग्जिट पोल को लेकर एक ध्यान देने वाली बात आपको बता दें कि एग्जिट पोल केवल और केवल अनुमान होगा. चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव परिणाम (Lok Sabha Chunav Results) चार जून मंगलवार को घोषित करेगा.

2019 में एग्जिट पोल
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में एग्जिट पोल को लेकर तकरीबन सभी एजेंसियों ने बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यूपी में 58 से 62 सीटें मिलने का अनुमान लगाया था. लोकसभा चुनाव परिणाम के आने पर एनडीए यूपी में 62 लोकसभा सीटें मिली थी, इससे पांच साल पहले यानी 2014 लोकसभा चुनाव के परिणाम जब घोषित हुए तो बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए ने 71 सीटें अपने नाम की थीं. 2019 लोकसभा चुनाव से जुड़े एग्जिट पोल्स में एक और पंद्रह सीटों का अनुमान यूपीए और महागठबंधन को लेकर किया गया था जोकि सटीक रहा था.

और पढ़ें- Gorakhpur Lok Sabha Election 2024: सातवें चरण में गोरखपुर और बांसगांव में वोटिंग जारी, सीएम योगी ने डाला वोट

और पढ़ें- UP Phase 7 Lok Sabha Election 2024 Live: प्रचंड गर्मी में यूपी में 7वें चरण का मतदान, मोदी-योगी और मायावती की साख दांव पर

और पढ़ें- Varanasi Lok Sabha Election 2024: वाराणसी में मतदान जारी, आखिरी चरण में 13 सीटों पर दांव पर प्रत्याशियों की सा

Trending news