बीजेपी ने 15 लोकसभा सीटों पर उतारे थे नए प्रत्याशी, 9 उम्मीदवारों ने खिला दिया कमल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2279753

बीजेपी ने 15 लोकसभा सीटों पर उतारे थे नए प्रत्याशी, 9 उम्मीदवारों ने खिला दिया कमल

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पीलीभीत से लेकर कानपुर और गाजियाबाद तक कई सिटिंग सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांल लगाया था. बीजेपी का यह दांव कितना सफल रहा. आइए जानते हैं. 

UP Lok sabha Election 2024

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी ने पीलीभीत से लेकर कानपुर और गाजियाबाद तक कई सिटिंग सांसदों के टिकट काटकर नए चेहरों पर दांल लगाया था. बीजेपी का यह दांव कितना सफल रहा, यह नतीजे जारी होने के बाद साफ हो चुका है. आइए जानते हैं किन किन प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है और किन सीटों पर उम्मीदवारों को हार का सामना करना पड़ा है.

पीलीभीत
बीजेपी ने वरुण गांधी का टिकट काटकर योगी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया था.वरुण गांधी लगातार बीजेपी सरकार की नीतियों की आलोचना कर रहे थे.

कैसरगंज
कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट बीजेपी ने काटा था, उनकी जगह पार्टी ने उनके बेटे करण भूषण को उम्मीदवार बनाया था.

गाजियाबाद
गाजियाबाद से 2014 और 2019 में सांसद रहे जनरल वीके सिंह की जगह बीजेपी ने योगी सरकार के पूर्व मंत्री और विधायक अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया. वीके सिंह ने पिछले चुनाव में करीब 5 लाख वोटों से जीत दर्ज की थी.

कानपुर
सिटिंग बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर बीजेपी ने रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया. हालांकि ब्राह्मण बाहुल्य सीट पर जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा.

बरेली
8 बार के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार का भी टिकट बीजेपी ने काटा था.उनकी जगह छत्रपाल सिंह गंगवार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया.

बदायूं
संघमित्रा मौर्या की जगह बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य पर दांव लगाया. संघमित्रा मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं, जो सपा, बसपा और बीजेपी में मंत्री रहे हैं.

मेरठ
बीजेपी ने सिंटिंग सांसद सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट काटकर अरुण गोविल को मैदान में उतारा था. रामायण सीरियल के राम का गृह जिला मेरठ ही है.

हाथरस
बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर बीजेपी ने योगी सरकार में मंत्री अनूप वाल्मीकि को टिकट दिया.

बहराइच
बीजेपी ने सांसद अक्षयबर लाल गोंड का टिकट काटकर उनके बेटे अरविंद गोंड को टिकट दिया.

बाराबंकी
सिटिंग सांसद उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत पर बीजेपी ने दांव लगाया था. उपेंद्र रावत कथित अश्लील वीडियो कांड में फंसने के बाद टिकट वापस कर दिया.

इलाहाबाद
इलाहाबाद सीट से बीजेपी ने मौजदा सांसद रीता बहुगुणा सांसद का टिकट काटकर नीरज त्रिपाठी पर दांव लगाया था.

बलिया
बलिया से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को बीजेपी ने मैदान में उतारा था. पिछली बार यहां वीरेंद्र सिंह मस्त चुनाव जीते थे.

जौनपुर
जौनपुर में भी बीजेपी ने कांग्रेस नेता रहे कृपाशंकर सिंह को टिकट दिया था. यहां पिछली बार बसपा के श्याम सिंह यादव जीते थे.

गाजीपुर
गाजीपुर में बीजेपी ने नये चेहरे पारसनाथ राय को प्रत्याशी बनाया. पिछली बार यहां मनोज सिन्हा हार गए थे, जबकि 2014 में वो जीते थे.

देवरिया
देवरिया में बीजेपी ने सिटिंग सांसद रमापति त्रिपाठी का टिकट काटकर शशांक मणि त्रिपाठी पर दांव लगाया था.

 

Trending news