Robertsganj Lok Sabha Chunav 2024: यूपी का अंतिम जिला सोनभद्र उत्तर प्रदेश ही नहीं देश के बड़े हिस्से को अपनी बिजली से रोशन करता है. सोनभद्र का जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज है और इसी नाम से लोकसभा की सीट भी है. राबर्ट्सगंज सीट सुरक्षित सीट है. उत्तर प्रदेश के रॉबर्ट्सगंज संसदीय सीट की जहां पिछले 15 सालों से जो भी सांसद चुने गए ज्यादातर सांसदों के नाम में ‘राम’ लगा हुआ है.
Trending Photos
Robertsganj Lok Sabha Chunav 2024: उत्तर प्रदेश की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के छोटेलाल सांसद हैं. साल 2014 में ये सीट भाजपा ने बसपा को हराकर जीती थी. उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से एक राबर्ट्सगंज सोनभद्र जिले में आता है. ये यूपी को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला जिला है, जो कि 1989 में अस्तित्त्व में आया था. राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट से इस वक्त भारतीय जनता पार्टी के छोटेलाल सांसद हैं, साल 2014 में ये सीट भाजपा ने बसपा को हराकर जीती थी. ये सीट बीजेपी सहयोगी अपना दल के दो सांसद अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर और पकौड़ी लाल रॉबर्ट्सगंज से हैं.
राबर्ट्सगंज (सु.) लोकसभा में 1996, 1998, 1999 एवं 2014 में भाजपा ने जीत दर्ज की थी. रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली पांच विधानसभा सीट में से चार विधानसभा सीटों पर वर्तमान में भाजपा का कब्जा है. आगामी चुनाव में रोबर्टगंज (सु.) लोकसभा में भाजपा एवं बसपा- सपा गठबंधन के मध्य कांटे का मुकाबला होने की सम्भावना है.
यूपी विधानसभा की पांच सीटें
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पांच विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनती है, जिनके नाम हैं चकिया, ओबरा, घोरावल, दुद्धी और रोबर्ट्सगंज, जिनमें से चकिया और दुद्धी की विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. पिछले दो चुनाव से यहां भाजपा और उसके सहयोगी अपना दल का कब्जा है.
ऐसा था 2014 -2019 का रिजल्ट
साल 2014 में इस सीट पर बसपा दूसरे, सपा तीसरे और कांग्रेस चौथे नंबर पर थी. उस साल यहां पर 1639074 मतदाताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें 54 प्रतिशत पुरुष और 45 प्रतिशत महिलाएं शामिल थीं.
चार राज्यों की सीमा से सटा
पहाड़ियों पर बसे इस जिले का नाम खनन को लेकर भी जाना जाता है. यह प्रदेश का अकेला जिला है जो चार राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और झारखंड की सीमा से सटा है. कोयला, बालू और वन संपदा से समृद्ध इस जिले में नक्सलियों का साम्राज्य चलता है.
अंग्रेज अफ़सर के नाम पर पड़ा नाम
इसका नाम अंग्रेज अफ़सर फेड्रिक रोबर्ट्स के नाम पर पड़ा था, सोनभद्र देश का इकलौता ऐसा जिला है जो चार राज्यों मध्य प्रदेश,छत्तीसगढ़,झारखण्ड और बिहार से घिरा हुआ है. सोनभद्र ज़िले की राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट का इतिहास काफी दिलचस्प है. ऊर्जांचल के नाम मशहूर इस ज़िले में प्राकृतिक संसाधनों की कोई कमी नहीं है. रॉबर्ट्सगंज सीट पर अभी तक 15 सांसद चुने जा चुके हैं. जिनमें से 10 सांसदों के नाम में ‘राम’ और तीन सांसदों के नाम में ‘लाल’ जुड़ा हुआ है.
राबर्ट्सगंज सीट का राजनीतिक इतिहास
राबर्ट्सगंज लोकसभा सीट पर पहला चुनाव 1962 में हुआ. कांग्रेस के राम स्वरूप यहां से पहले सांसद बने.
उन्होंने 1967 और 1971 के आम चुनावों में भी जीत हासिल की.
साल 1977 में देश में जनता पार्टी की लहर थी और राबर्ट्सगंज सीट भी इससे अछूती नहीं रही. जनता पार्टी के उम्मीदवार शिव संपत्ति राम ने लोकसभा चुनाव जीता.
वर्ष 1980 और 1984 में हुए चुनाव में कांग्रेस के राम प्यारे पानिका ने बाजी मारी.
1989 में हुए लोकसभा चुनाव में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के पास चली गई. बीजेपी के सूबेदार प्रसाद ने शानदार जीत दर्ज की.
1991 के लोकसभा चुनाव में यह सीट एक बार जनता दल के पास चली गई. जनता दल के राम निहोर राय ने चुनाव में जीते.
वर्ष 1996, 1998, 1999 के चुनाव में यह सीट बीजेपी के पास रही. पार्टी प्रत्याशी राम शकल तीन बार सांसद रहे.
वर्ष 2004 के चुनाव में बीजेपी को बीएसपी ने मात दे दी. बीएसपी प्रत्याशी लाल चंद्र कोल जीते.
वर्ष 2009 के चुनाव में पहली बार समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर पकौड़ी लाल कोल सांसद बने.
वर्ष 2014 के चुनाव में राबर्ट्सगंज सीट मोदी लहर में एक बार फिर बीजेपी के प्रत्याशी छोटेलाल ने बीएसपी के शरद प्रसाद को हराया.
कुल मतदाता
राबर्ट्सगंज सीट पर कुल 83, 40,82,814 मतदाता हैं. इनमें 43,70,35,372 पुरुष और 39,70,18,915 महिलाएं हैं. एक अनुमान के अनुसार यहां अनुसूचित जाति के करीब 4 लाख, अनुसूचित जनजाति के 1.75 लाख मतदाता हैं. यादव की संख्या 1.25 लाख और ब्राह्मण 1.5 लाख हैं. एक लाख कुशवाहा, 80 हजार पटेल और 40 हजार राजपूत हैं. मुस्लिम यहां करीब 60 हजार हैं.
Robertsganj Lok Sabha Election Result 2019
पार्टी प्रत्याशी वोट
अपना दल पकौड़ी लाल कोल 447,914
सपा भाई लाल 3,93,578
INC भगवती प्रसाद चौधरी 35,269
Robertsganj Lok Sabha Election Result 2014
पार्टी प्रत्याशी वोट
बीजेपी छोटेलाल 3,78,211
बसपा शारदा प्रसाद 1,87,725
सपा पकौड़ी लाल कोल 1,35,966