Lok Sabha Chunav 2024: सपा ने लोकसभा लिस्ट में खेला OBC कार्ड, BJP से मुकाबले के लिए रणनीति बदली
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2119169

Lok Sabha Chunav 2024: सपा ने लोकसभा लिस्ट में खेला OBC कार्ड, BJP से मुकाबले के लिए रणनीति बदली

Loksabha Election 2024:   सपा ने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं. दोनों सूचियों पर नजर डालें तो सपा का पूरा फोकस ओबीसी वर्ग पर ज्यादा नजर आ रहा है. अब तक घोषित 27 उम्मीदवारों में कुल 15 चेहरे ओबीसी वर्ग से आते हैं. 

Akhilesh Yadav (File Photo).

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर दिया है. सपा ने प्रत्याशियों की दो लिस्ट जारी कर दी हैं. इसमें कुल 27 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा की गई है. प्रत्याशियों की दोनों सूचियों पर नजर डालें तो सपा का पूरा फोकस ओबीसी वर्ग पर ज्यादा नजर आ रहा है. अब तक घोषित 27 उम्मीदवारों में कुल 15 चेहरे ओबीसी वर्ग से आते हैं. 

भाजपा का सबसे बड़ा वोट बैंक ओबीसी वर्ग है. बीजेपी को चाहें 2014 और 2019 का लोकसभा चुनाव हो या 2017 और 2022 विधानसभा चुनाव,ओबीसी वर्ग के साथ मिलने से ही सत्ता पर काबिज होने में कामयाब हुई. यही वजह है कि प्रदेश में करीब 50 फीसदी वोट की हिस्सेदारी रखने वाले ओबीसी वर्ग को हर दल लुभाने का प्रयास करता है. वहीं, ओबीसी को सपा का कोर वोटर माना जाता है. लेकिन बीते चुनावों में योजना और रणनीति से इसमें सेंधमारी की. सपा दोबारा इसे अपने पाले में लाने का प्रयास कर रही है. 

अखिलेश यादव ने इसी वजह से एम-वाई (मुस्लिम-यादव) की रणनीति को बदलकर पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) कर लिया है. इसमें भी खास फोकस सपा ओबीसी वर्ग पर है, इसकी झलक सपा की प्रत्याशियों की लिस्ट में भी देखने को मिल रही है. सपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में 16 में से 8 गैर यादव ओबीसी प्रत्याशी हैं. वहीं दूसरी सूची में 11 में से 4 गैर यादव ओबीसी शामिल हैं. अभी तक 27 उम्मीदवार में कुल 15 ओबीसी हैं. 

प्रत्याशियों की सूची में 'पीडीए' की झलक
सपा ने ओबीसी के 15 चेहरों के अलावा 6 दलित, दो मुस्लिम, क्षत्रिय के दो और खत्री के दो प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. इनमें से ज्यादातर वो चेहरे हैं जो पार्टी के पुराने चेहरे हैं साथ ही जीत का दमखम रखते हैं. 

पहली सूची - कुल 16 उम्मीदवार
ओबीसी - 11 (कुर्मी - 4, यादव - 3, शाक्य - 2, पाल - 1, निषाद -1 )
दलित - 1
मुस्लिम - 1
क्षत्रिय - 1
खत्री - 2 

दूसरी सूची - कुल उम्मीदवार 11
ओबीसी के चार ( इनमें कुर्मी दो, जाट -1, मौर्य -1)
दलित - 5 
मुस्लिम - 1 
क्षत्रिय - 1 

किसे दिया टिकट 
संभल - शफीकुर्रहमान बर्क
फिरोजाबाद - अक्षय यादव
मैनपुरी - डिम्पल यादव
एटा - देवेश शाक्य
बदायूँ  - धर्मेंद्र यादव
खीरी - उत्कर्ष वर्मा
धौरहरा - आनन्द भदौरिया 
उन्नाव - अनु टण्डन 
लखनऊ - रविदास मेहरोत्रा
फर्रुखाबाद - डॉ. नवल किशोर शाक्य
अकबरपुर - राजाराम पाल
बांदा - शिवशंकर सिंह पटेल
फैजाबाद - अवधेश प्रसाद
अम्बेडकर नगर - लालजी वर्मा
बस्ती - रामप्रसाद चौधरी
गोरखपुर - काजल निषाद
मुज़फ़्फ़रनगर - हरेन्द्र मलिक
आँवला - नीरज मौर्य
गोंडा  - श्रेया वर्मा 
हरदोई - ऊषा वर्मा
मोहनलालगंज - आरके चौधरी
ग़ाज़ीपुर से अफजाल अंसारी
बहराइच से रमेश गौतम
प्रतापगढ़ से डॉ. एसपी सिंह 
मिश्रिख -राजपाल राजवंशी 
शाहजहांपुर - राजेश कश्यप
चंदौली - वीरेंद्र सिंह

सपा ने कांग्रेस को दीं 17 सीटें, मुरादाबाद समेत इन सीटों पर बिगड़ी बात

स्वामी-सलीम शेरवानी के बाद एक और सपा नेता ने अखिलेश के खिलाफ मोर्चा खोला

 

 

Trending news